DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पटना में बदमाशों ने कारोबारी की गोली मारकर हत्या की:भीड़ ने दोनों बदमाशों को पीट-पीटकर मार डाला; ₹20 करोड़ की जमीन का विवाद था

पटना में सोमवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने कारोबारी पर एक के बाद एक 6 फायर किए। हत्या करके भाग रहे दोनों बदमाशों को मौके पर मौजूद लोगों ने पीछा करके घटनास्थल से 200 मीटर दूर दबोच लिया और पीट-पीटकर दोनों को मार डाला। बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी विवाद में कारोबारी की हत्या हुई है। मारे गए कारोबारी भूपतिपुर के रहने वाले 65 साल के अशरफी राय थे। DSP ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला 20 करोड़ रुपए कीमत वाली जमीन के विवाद से जुड़ा है। मारे गए दोनों बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है। मौके से 10 से ज्यादा खोखे मिले हैं। इसमें से 6 गोली कारोबारी को लगी है। इससे लगता है कि अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की है। घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के डोमनचक इलाके की है। मौके से आई 3 तस्वीरें देखिए… गांव वाले बोले- गोली की आवाज सुनकर भीड़ जुट गई गांव के लोगों ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर हम मौके पर पहुंचे थे। देखा तो कुछ लोग बाइक अशरफी सिंह की हत्या कर के भाग रहे थे। थोड़ी देर में चारों तरफ से भीड़ ने दोनों को घेर लिया। वो भीड़ पर फायरिंग करना चाह रहे थे। लोगों ने दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद भाला, गड़ासा, ईंट, पत्थर से पीट- पीटकर मार डाला। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया है। एक दूसरे से 20 फीट दूर पड़े मिले बदमाशों के शव पुलिस के गांव में पहुंचते ही सन्नाटा पसर गया। हत्या के बाद लोग अपने-अपने घरों में दुबके हुए हैं। दोनों अपराधियों की बॉडी एक दूसरे से 20 फीट की दूरी पर मिली है। इससे ये समझा जा रहा है कि भीड़ ने दोनों को अलग-अलग पकड़कर पीटा है। दोनों के शरीर पर चोट के कई निशान हैं। सिर कूच दिया गया है। हाथ-पैर पर भी कई कट लगे हैं। भाले और गड़ासे से हमले के निशान हैं। गांव में भारी फोर्स तैनात किया गया है। पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। गांव वालों से पूछताछ की जा रही है। हत्या वाले स्पॉट की भी जांच हो रही है। पुलिस ने हत्या वाली जगह से 8 से 10 फीट के एरिया की पड़ताल की है। इस दौरान ईंट, पत्थर, भाले मिले हैं। कारोबारी के परिवार से भी पूछताछ हो रही है। उनकी किससे दुश्मनी थी। वारदात के पीछे कौन लोग हैं इसकी जांच जारी है। दरवाजे पर बैठे थे, तभी बदमाशों ने गोली मारी अशरफी राय के पोते उदित कुमार ने बताया कि दादा दरवाजे पर बैठे थे। तभी दो बदमाश पहुंचा और ताबड़तोड़ गोली मारकर भागने लगा। मंदिर के पास लोगों की भीड़ देख बदमाश बाइक छोड़ पैदल भागने लगा। हमलोग दादा को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनका एक कम्युनिटी हॉल है और चार बस चलती है। घर में बोला जा रहा है जमीन विवाद था, लेकिन यह क्लियर नहीं है। सुपारी देकर हत्या कराई गई अशरफी की हत्या में एक मास्टरमाइंड शामिल है, जो उनका करीबी बताया जा रहा है। सुपारी मिलने के बाद दोनों किलर कई दिनों से रेकी कर रहे थे। उन्हें अशरफी की फोटो और हर गतिविधि की जानकारी दी गई थी। लाइनर ने ही सूचना दी कि अशरफी घर के पास बैठे हैं। इसके बाद दोनों ने बाइक से आकर गोलियों की बौछार कर दी। बाइक का नंबर फर्जी मिला मौके से स्प्लेंडर बाइक (BR. 01 HM 3195) बरामद हुई है। जांच में इसका रजिस्ट्रेशन एक महिला के नाम पर मिला, लेकिन इंजन और चेसिस नंबर किसी अन्य व्यक्ति से संबद्ध पाए गए। सिटी SP पूर्वी बोले- पुलिस को CCTV फुटेज से क्लू मिले हैं सिटी SP पूर्वी परिचय कुमार ने बताया, ‘कारोबारी अपने घर के बाहर बैठे थे। बाइक से 2 अपराधी आए और गोली मारकर भागने लगे। भीड़ ने अपराधियों को घेर लिया और उनकी पिटाई कर दी। दोनों की मौके पर मौत हो गई। कारोबारी को अस्पताल लेकर आए थे, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हमें CCTV फुटेज भी मिले हैं। हम उसकी जांच कर रहे हैं। अभी शुरुआती जांच है घटना क्यों हुई उसके बारे में साफ बताना संभव नहीं है। जांच जारी है।’ ये भी पढ़िए तस्वीरों में देखिए पटना में ट्रिपल मर्डर:दरवाजे पर जमीन कारोबारी को मारी गोली, भागने लगे तो भाला, गड़ासा लेकर टूट पड़ी भीड़ पटना में तीन लोगों की हत्या से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए….


https://ift.tt/aeFsLGE

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *