पटना के नेउरा थानाक्षेत्र के बेला गांव स्थित वास्तु बिहार सोसाइटी में एक बंद मकान में लाखों की चोरी हुई है। चोरों ने घर की पिछली खिड़की का ग्रिल तोड़कर अंदर प्रवेश किया और लाखों के गहने तथा कई कीमती सामान लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मिली जानकारी के अनुसार बिहार के लखीसराय जिले के निवासी अरविंद कुमार सिंह ने नेउरा के बेला गांव की वास्तु बिहार सोसाइटी में एक मकान लिया था। वह पिछले कई महीनों से अपने परिवार के साथ यहां रह रहे थे। 18 नवंबर को परिवार गया था बाहर बीते 18 नवंबर को परिवार के सभी सदस्य इलाज के लिए पटना गए थे।आज यानी बुधवार, 26 नवंबर की देर शाम जब अरविंद कुमार सिंह अपने मकान पर लौटे तो उन्होंने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने गोदरेज में रखे लगभग 3 लाख रुपये के गहने और अन्य कीमती सामान कपड़ा चुरा लिए थे। चोर खिड़की का ग्रिल तोड़कर ही घर में घुसे थे।फिलहाल पुलिस घटना के बाद जांच में जूट गई है। इधर सोसाइटी में सुरक्षा को लेकर बात करे तो सीसीटीवी नहीं लगने के कारण चोरों की पहचान होने में काफी समस्या हो रही है जिसके बाद पुलिस ने तत्काल सोसाइटी के अधिकारियों को भी सूचना दिया है इधर घटना को लेकर नेउरा थानाध्यक्ष जयदीप राणा ने बताया कि बेला गांव में बने वास्तु बिहार सोसायटी में रह रहे एक व्यक्ति अरविंद कुमार सिंह के द्वारा थाने में जानकारी दी गई और लिखित आवेदन दिया गया कि वह लोग इलाज के लिए पटना गए हुए थे और घर पर कोई नहीं था इसी दौरान अज्ञात चोरों के द्वारा घर में चोरी की गई है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है
https://ift.tt/9lRokFZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply