पटना में ठग गिरोह ने नाला रोड इलाके में एक व्यवसायी को निशाना बनाया है। नकली पुलिसकर्मी बनकर व्यवसायी से लाखों रुपए के आभूषण ठग लिए गए। यह घटना कदमकुआं के नाला रोड स्थित हरिहर रास्ते पर सोमवार दोपहर को हुई। बाइक सवार दो जालसाजों ने एक कारोबारी को झांसा देकर लगभग 15 से 16 लाख रुपए के सोने के आभूषण ठग लिए और फरार हो गए। व्यवसायी को जब तक ठगी का एहसास होता, तब तक ठग मौके से भाग चुके थे। पीड़ित व्यवसायी दिलीप कुमार बाकरगंज के निवासी हैं। सोमवार दोपहर वे नाला रोड के हरिहर रास्ते से गुजर रहे थे, तभी बाइक पर सवार दो युवक उनके सामने आकर रुक गए। दिलीप कुछ समझ पाते, इससे पहले ही एक युवक ने अपनी जेब से एक कार्ड निकालकर खुद को पुलिसकर्मी बताया। उसने कड़े शब्दों में दिलीप से कहा कि वे इतना सोना पहनकर न चलें और उसे उतारकर उन्हें दे दें, ताकि वे उसे कागज में लपेटकर वापस कर सकें। डर और दबाव में आकर दिलीप ने अपनी गले की चेन और अंगूठी उतार दी। नकली सोना को घर लेकर जाने की सलाह दूसरे युवक ने अपने पैकेट से एक कागज निकालकर उसमें सोना रखने को कहा। व्यवसायी ने वैसा ही किया। ठगों ने चालाकी से असली सोने को नकली आभूषणों से बदल दिया। उन्होंने दिलीप को नकली आभूषण थमाते हुए कहा कि इसे घर जाकर खोलें और भीड़भाड़ वाली जगह पर इतना सोना पहनकर चलने से बचने की सलाह दी। दिलीप जब तक कुछ समझ पाते, तब तक दोनों ठग बाइक से फरार हो चुके थे। बाद में दिलीप को एहसास हुआ कि वे एक हाई-प्रोफाइल ठगी का शिकार हो गए हैं, क्योंकि उनके हाथ में दिया गया सारा सोना नकली निकला। कदमकुआं इलाके में पहले भी इसी तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं, जहां ठगों के गिरोह ने पुलिसकर्मी बनकर लोगों से ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है। कदमकुंआ थानाध्यक्ष अर्जुन कुमार (प्रभारी थानाध्यक्ष) ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में दिलीप कुमार ने थाने में आवेदन दिया है। घटना लगभग दोपहर साढ़े 12 बजे की हैं। दिलीप कुमार मार्केटिंग करने के लिए नाला रोड पहुंचे थे, तभी जालसाजों ने दिलीप को रोक कर खुद को पुलिस वाला बताया और सोना उतारकर जेब में रखने की हिदायत दी। इस बीच नकली सोना देकर सभी फरार हो गए। थानाअध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि बाइक सवार दोनों शख्स हेलमेट पहने हुए थे। जिसकी जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से जालसाजों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति वर्दी या कार्ड दिखाकर सोना या सामान उतरवाने की कोशिश करे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। यह गिरोह इलाके में सक्रिय है।
https://ift.tt/zUMIStZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply