पटना में अपराध पर नकेल कसने के लिए पटना पुलिस पूरी तरह से एक्टिव है। इसी क्रम में, पटना जिले के नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत सबलपुर में पुलिस ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस छापेमारी में चोरी के तीन ऑटो और दो मोटरसाइकिलें जब्त की गई हैं। यह खुलासा हुआ है कि एक संगठित गिरोह इन वाहनों को काटकर उनके पुर्ज़े (पार्ट्स) बाजारों में बेच रहा था। नदी थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सबलपुर मस्जिद गली में स्थित जय नंदन राय (पिता जमुना राय) के मकान में चोरी के कई वाहन छिपाए गए हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए, नदी थाना के अपर थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने तत्काल एक टीम बनाई और वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देते हुए मकान की घेराबंदी कर छापेमारी शुरू की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक सीएनजी, एक इलेक्ट्रिक और एक डीज़ल ऑटो सहित दो बाइकें बरामद कीं। सब-इंस्पेक्टर विवेक कुमार ने मीडिया को बताया कि यह गिरोह चोरी के वाहनों को इस ठिकाने पर लाकर कटर मशीन की मदद से काटता था और फिर उनके पार्ट्स अलग-अलग करके खुले बाजारों में बेच देता था। हालांकि, पुलिस की इस कार्रवाई की भनक आरोपितों को पहले ही मिल गई। पुलिस के दल के पहुँचने से ठीक पहले ही सारे आरोपित मौके से फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने बताया कि लंबे समय से यह मकान चोरी के वाहनों की कटाई का केंद्र बना हुआ था। सभी जब्त वाहनों को नदी थाना में रखा गया फिलहाल, पुलिस ने सभी जब्त वाहनों को नदी थाना में रखा है। अपर थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने पुष्टि की है कि सभी आरोपितों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। पुलिस सभी तकनीकी और मानवीय पहलुओं पर जांच करते हुए जल्द ही इस गिरोह को पकड़ने का दावा कर रही है।
https://ift.tt/Bsf6hlL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply