पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के उड़ान टोला शिवपुरी में प्रचार प्रसार के दौरान असामजिक तत्व ने प्रचार गाड़ी पर लगे पोस्टर बैनर फाड़ दिए। जिसके बाद गाड़ी में मौजूद NDA समर्थक और उस शख्स के बीच भिड़ंत हो गई। दोनों के बीच हुई कहासुनी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सामने वाला खुद को राजद समर्थक बताकर इलाके में प्रचार प्रसार बंद करने के लिए कह रहा है। NDA समर्थक: तूम अपना काम करो… राजद समर्थक: यहां भाजपा का प्रचार नहीं चलेगा…. सिर्फ RJD NDA समर्थक: तुम RJD को वोट दो ना… हम कुछ कह रहे हैं। राजद समर्थक: यहां प्रचार नहीं चलेगा… NDA समर्थक: तुम गुंडई करोगे… राजद समर्थक: गुंडई करेंगे…। राजद पर जंगलराज का लगाया आरोप घटना सामने आने के बाद दीघा विधानसभा क्षेत्र से NDA उम्मीदवार संजीव चौरसिया ने राजद पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि, जिस तरीके से मेरे रथ के ऊपर राजद समर्थकों के द्वारा हमला किया गया, ये गुंडागर्दी अभी से प्रारंभ हो गया है। एक दिन पहले AG कॉलोनी में भी इसी तरह से किया गया था। उन्होंने आगे कहा कि, मैं पटना और बिहार के लोगों को सतर्क करना चाहता हूं। वास्तव में इनसे सचेत रहना चाहिए, क्योंकि यह लोग जंगलराज के पैमाने का संदेश फिर चुनाव प्रचार गाड़ियों पर हमला कर के दे रहे हैं। आवेदन के आधार पर होगी कार्रवाई थानेदार प्रमोद कुमार ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर गए थे। उस शख्स की पहचान प्रेम कुमार के तौर पर हुई है। काफी खोजबीन की गई, लेकिन नहीं मिला। फिलहाल आवेदन अभी नहीं मिला है। आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। वैसे भी ऐसे लोगों पर पुलिस की नजर है।
https://ift.tt/lnOD2iI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply