पटना के मसौढ़ी में कोचिंग के लिए निकला एक नाबालिग छात्र एक सप्ताह से लापता है। छात्र का अब तक कोई सुराग नहीं मिलने से नाराज परिजनों ने रविवार देर रात मसौढ़ी थाना परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने थाना प्रभारी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मसौढ़ी निवासी किसान चिंटू शर्मा का 17 वर्षीय बेटा रोहित शर्मा, जो इंटर का छात्र है, 29 दिसंबर को घर से कोचिंग के लिए निकला था। इसके बाद से वह अचानक लापता हो गया। परिजन ने उसी दिन मसौढ़ी थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मोबाइल भी स्विच ऑफ रोहित के पिता चिंटू शर्मा ने बताया कि रोहित उनका इकलौता बेटा है। उन्होंने दावा किया कि घर में किसी बात को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ था। सीसीटीवी फुटेज में रोहित को एक जगह सड़क पर जाते हुए देखा गया था, जिसके बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। प्रदर्शन कर रहे परिजनों का आरोप है कि पुलिस लापता छात्र की सही ढंग से खोजबीन नहीं कर रही है। इस मामले पर मसौढ़ी थाना प्रभारी विवेक कुमार भारती ने बताया कि पुलिस लगातार लापता छात्र की तलाश में छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि घर के लोगों की प्रताड़ना के बाद लड़का अचानक कहीं चला गया है। पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर भी छात्र की तलाश कर रही है और जल्द ही उसका सुराग मिलने की उम्मीद है।
https://ift.tt/H7se3Tc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply