पटना के बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र स्थित पैठानीचक गांव में बातचीत के दौरान गोली चलने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान पूर्व प्रमुख के परिवार के सदस्य राजेश कुमार (28) और अंजेश कुमार (16) के रूप में हुई है। घटना के तुरंत बाद, दोनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद, उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पंडारक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। शराब के नशे में था आरोपी घायल राजेश कुमार ने बताया कि उनका आरोपी गुड्डू कुमार से कोई पुराना विवाद नहीं था। राजेश के अनुसार, गुड्डू शराब के नशे में था और अचानक उसने गोली चला दी। दोनों के बीच पहले कोई झगड़ा नहीं हुआ था। घायल युवकों के दादा राम ललन महतो ने जानकारी दी कि उन्हें घर से कुछ दूरी पर ही अपने पोतों को गोली लगने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि यह गोलीबारी आपस में हुई है। पंडारक थाना अध्यक्ष नवनीत राय ने बताया कि तीनों युवक एक साथ बैठकर बातचीत कर रहे थे। आरोपी गुड्डू के पास एक कट्टा था। बातचीत के दौरान कट्टा में गोली लोड करते समय या उसे चेक करते समय गलती से फायरिंग हो गई। इस घटना में एक युवक के गर्दन में गोली लगी, जबकि दूसरा भी घायल हुआ। पुलिस के अनुसार, तीनों के बीच किसी विवाद की जानकारी नहीं मिली है।
https://ift.tt/dN3lbOF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply