पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर स्थित टिलहार गांव के पास खुसरूपुर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। नए साल के जश्न को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश से बिहार लाई जा रही 1902 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप को पुलिस ने जब्त किया है। जिसकी बिहार में अनुमानित कीमत 25 लाख रुपए आंकी जा रही है। यह पूरी कार्रवाई खुसरूपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित एक विशेष छापेमारी दल द्वारा की गई, जिन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी की ओर से एक कंटेनर में शराब की भारी मात्रा खुसरूपुर क्षेत्र में पहुंचने वाली है। कंटेनर का चालक मौके से भागा सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने एक्शन लेते हुए फोरलेन पर घेराबंदी की और वहां खड़ी एक संदिग्ध कंटेनर की बारीकी से तलाशी ली। जांच के दौरान कंटेनर के भीतर से अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की। जिनकी कुल मात्रा 1902 लीटर आंकी गई है। हालांकि, पुलिस की भनक लगते ही कंटेनर का चालक मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने यूपी नंबर के इस कंटेनर को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने इस संबंध में बताया कि बरामद शराब की शुद्धता को लेकर भी जांच की जा रही है। क्योंकि आशंका है कि यह मिलावटी या नकली हो सकती है, जिसकी पुष्टि के लिए वैज्ञानिक जांच का सहारा लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस इस गिरोह के मुख्य धंधेबाज और शराब तस्करों के नेटवर्क को खंगालने में जुटी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि शराब की यह खेप कहां सप्लाई होनी थी। पुलिस की इस मुस्तैदी ने शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क को तगड़ा झटका दिया है।
https://ift.tt/5OvY7MZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply