पटना के अदालतगंज तालाब का करीब 10.62 करोड़ रुपए खर्च कर रिनोवेशन किया गया था। यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक माना जाता है। दिसंबर 2021 को मुख्यमंत्री ने खुद इसका उद्घाटन किया था। इस योजना के तहत वाटर म्युजिकल फाउंटेन लगाने में 2 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे, जिसमें बिहार की गौरव गाथा, पानी पर लेजर शो के माध्यम से दिखाई जाती थी। आज रियलिटी यह है कि सभी चीजें ठप पड़ी हुई हैं। यहां न कोई लेजर शो दिखाया जाता है और न ही किसी तरह की बोटिंग होती है। कई फुट-लाइट भी टूटे हुए हैं। साथ ही फूड प्लाजा भी बंद पड़ा हुआ है। तालाब परिसर में प्रवेश के लिए 20 रुपए टिकट लिया जा रहा है, जबकि यहां देखने के लिए कुछ भी नहीं है। फुट लाइट के बल्ब टूटे, तारें बाहर निकल आई अदालतगंज तालाब के रखरखाव में भारी लापरवाही दिख रही है। यहां लेजर शो के लिए जो मशीन मंगाई गई थी, वह बंद पड़ी हुई है। तालाब के किनारे जर्जर स्थिति में नौकायन करने के लिए बोट जहां तहां पड़े हुए हैं। यहां कई फुट लाइट के बल्ब टूटे हुए हैं और उसकी तारें बाहर निकल आई है। अगर इसमें बिजली हुई तो कोई अनहोनी भी हो सकती है। परिसर की सफाई तो होती है, लेकिन किनारे में उग आए झाड़ियों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। एजेंसी को कई बार दी गई थी वॉर्निंग पटना स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के मुताबिक, पहले जिस एजेंसी को काम दिया गया था, वो ठीक से काम नहीं कर रहा था। उसे कई बार वॉर्निंग भी दी गई थी। फिर उसे टर्मिनेट कर दिया गया। तालाब के संचालन के लिए टेंडर जारी किया गया था, लेकिन किसी पार्टी ने रुचि नहीं दिखाई। अब फिर से स्मार्ट सिटी की ओर से री-टेंडर निकाला जाएगा। वहीं, तालाब की साफ-सफाई नियमित रूप से हो रही है। साथ ही दिन रात गार्ड भी तैनात किए गए हैं। कचरा डंपिंग ग्राउंड था अदालतगंज तालाब अदालतगंज तालाब कुछ साल पहले तक कचरा डंपिंग ग्राउंड था। यहां पूरे इलाके के लोग कचरा फेंकते थे। नगर निगम की टीम भी आसपास के इलाके की सफाई कर यहीं कचरा डंप कर देती थी, जिसके दुर्गंध से इलाके के लोग परेशान थे। सरकार के एक फैसले ने इस इलाके का कायाकल्प कर दिया। इसका कुल क्षेत्रफल 11368 वर्गमीटर है। इसमें 7834 वर्गमीटर जलीय क्षेत्र है। वर्तमान में यह शहर का यह सबसे बेहतरीन तालाब बन गया है। अगर इसकी देखभाल सही तरीके से नहीं हुई तो इसकी स्थिति फिर बदहाल हो जाएगी।
https://ift.tt/z1GCV8i
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply