पटना पुलिस की स्पेशल टीम ने 25000 के इनामी बदमाश अभिषेक टाइगर को अरेस्ट कर लिया है। रवि हत्याकांड में इस आरोपी का भी नाम सामने आया था। आपसी विवाद में रवि की हत्या कर दी गई थी। मृतक के भाई मुकेश कुमार ने 3 को नामजद आरोपी बनाया था, जिसमें से 2 पकड़े गए थे और तीसरा अभिषेक उर्फ टाइगर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी को पश्चिम बंगाल से अरेस्ट किया है। हत्या के बाद भाग गया था पश्चिम बंगाल रवि हत्याकांड की घटना को अंजाम देने के बाद टाइगर पश्चिम बंगाल भाग गया था। पुलिस सूत्रों की मानें तो इसी दौरान बीच में यह कतरी सराय के एक गैंग के संपर्क में आया। इसके बाद इसने टाटा कंपनी के एक मॉल के नाम पर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स बनाए। जो भी इसके जरिए इनके संपर्क में आते थे, उनसे फ्रेंचाइजी देने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर लेते थे। अब तक 7 से 8 लोगों के साथ यह घटना को अंजाम दे चुका है। पुलिस के हाथ लगी डायरी सूत्रों के मुताबिक, पुलिस के हाथ एक डायरी लगी है, जिसमें गैंग से जुड़े रुपए का लेखा जोखा है। कौन-कौन इस गैंग के संपर्क में थे, उनकी भी डिटेल्स है। पुलिस फिलहाल इसकी निशानदेही पर इस गैंग के नेटवर्क को खंगाल रही है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गई है।
https://ift.tt/SmUo3z9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply