राजधानी में डॉग बाइट के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए एंटी रैबीज टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इसकी पूरी तैयारी पटना नगर निगम ने कर ली है। इसमें डेयरी और मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग भी शामिल होंगे। पटना में 23 हजार से अधिक स्ट्रीट डॉग को एंटी रैबीज का टीका लगाया जाएगा और उनकी नसबंदी भी होगी। पटना जिले में रोजाना 150 से अधिक लोग डॉग बाइट के शिकार हो रहे हैं। नगर आयुक्त यशपाल मीणा के निर्देश पर सभी 75 वार्डों में आवारा कुत्तों का एंटी-रैबीज टीकाकरण, नसबंदी और कृमिनाशक दवा देने के लिए टीम तैनात कर दी गई है। इसमें दो पशु चिकित्सक हैं। कुत्तों की नसबंदी बैरिया के अस्पताल में होगी। पशुपालन निदेशक उज्जवल कुमार सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह कदम उठाया जा रहा है। वहीं पटना के सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि पटना में हर महीने में करीब 1250 मामले डॉग बाइट के आते हैं। 10 करोड़ रुपए होंगे खर्च : 20वीं पशुगणना (2019) के अनुसार, बिहार में करीब 804523 कुत्ते हैं। इनमें से 696142 स्ट्रीट डॉग हैं। पूरे राज्य में एंटी रैबिज टीकाकरण पर करीब 10 करोड़ रुपए खर्च होंगे। विभाग की ओर से सभी नगर निकायों को टीके दिए जाएंगे। शहर में डॉग बाइट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसलिए आवारा कुत्तों को पकड़कर नसबंदी की प्रक्रिया चल रही है। मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग से रैबीज टीका मिलने के बाद अब स्ट्रीट डॉग का टीकाकरण होगा। इसके लिए निगम प्रशासन ने टीम और डॉक्टरों की तैनाती की है। – यशपाल मीणा, नगर आयुक्त, पटना
https://ift.tt/tjloR16
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply