पटना जू में ठंड के मौसम में दर्शकों की काफी संख्या देखने को मिलती है। ऐसे में जू को सुंदर बनाने के लिए सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। वन्यप्राणियों के पिंजरों के आसपास का नजारा बेहद आकर्षक हो गया है। गेट नं- 2 से गेट नं- 1 की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क पर कारपेट ग्रास बिछाए जा रहे हैं और साथ ही सजावटी पौधे भी लगाए जा रहे हैं। क्यारियों में बांस का इस्तेमाल कर माउंट बनाए जा रहे हैं। यह खास तरह के बुद्धा बैंबू है जिसे हैदराबाद से मंगाया गया है। पटना जू में 15000 स्क्वायर फीट में सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। 37 प्रजाति के पौधे मंगाए गए पटना जू प्रबंधन ने बताया कि प्रधान सचिव आनंद किशोर की यह पहल है। उन्होंने पटना जू के मुख्य मार्ग के दोनों तरफ खाली लैंड पर प्लांटेशन का सुझाव दिया था। मिट्टी की भराई कर सजावटी पौधे लगाए जा रहे हैं। इस लैंडस्कैपिंग से धूल उड़ने भी काम हो जाएंगे और साथ में खूबसूरती भी बढ़ जाएगी। जहां बड़े एरिया है वहां घास लगाए जा रहे हैं। वहीं, छोटे एरिया में मिट्टी भर के लैंडस्कैपिंग कर पौधे लगाए जा रहे हैं। इसके लिए 37 प्रजाति के पौधे मंगाए गए हैं। 50 जगह पर हो रहा लैंडस्कैपिंग का काम यह सभी पौधे हैदराबाद और हाजीपुर से मंगाए गए हैं। इसमें इक्लीफा, एग्लोनिमा, एंथोरियम, अरेलिया, ड्रेसिना, गोल्डेन बुस, कोलियस, हैविसक्स विक्ट्री सहित विभिन्न प्रकार के सैकड़ों पौधे लगाए जा रहे हैं। इसमें भी ड्रेसीना पौधे की पांच वैरायटी मंगाई गई है। वहीं, दो तरह के घास है। एक मेक्सिकन ग्रास और दूसरा सिलेक्शन वन ग्रास है। 50 जगह पर यह लैंडस्कैपिंग का काम हो रहा है। 30/10 के एरिया में एक स्ट्रक्चर को बनाया जा रहा है।
https://ift.tt/lXyQ3YB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply