कोतवाली पुलिस की डायल 112 की टीम ने भटकी हुई युवती (26 वर्ष) को बरामद किया है। हरियाणा गुड़गांव से एक युवती मगध एक्सप्रेस से पटना अपने घर लौट रही थी। ट्रेन सुबह आने वाली थी। लेकिन लेट होने के चलते रात में 11 बजे पहुंचीं। इसी ट्रेन से युवती पटना जंक्शन पर उतरी। ओटी से हनुमान नगर के लिए निकली DSP लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि युवती देर रात होने के चलते पहले रेपिडो बुक करने का प्रयास की। जब नहीं बुक हो पाया तो पटना जंक्शन से हनुमान नगर अंतर्गत विजय नगर आवास के लिए शेयरिंग ऑटो पकड़ा। इस पर अन्य दूसरे राहगीर भी थे। कुल 4 लोग इस ऑटो में थे। एक व्यक्ति राजेंद्र नगर के पास उतर गया। ऑटो कुछ दूर आगे बढ़ने के बाद युवती को एहसास हुआ कि उसे कहीं दूसरी जगह ले जाया जा रहा है। इसके बाद वो काफी डर गई। इस दौरान अपनी बहन को भी कॉल वगैरह की। ऑटो वाले से इतनी डरी थी कि उसने अपने पास रखी हुई चेन और अन्य सामान देकर अपनी जान बचाई। ऑटो वाले ने सामान लेने के बाद युवती को उतार दिया और चला गया। इसी बीच युवती की बड़ी बहन भी परेशान थी। इन्होंने डायल 112 को कॉल किया। डायल 112 के जरिए कोतवाली को इन्फॉर्म किया गया। पूरी टीम युवती की बहन के साथ रात भर खोजबीन में लगी रही। देर रात युवती को सकुशल बरामद कर लिया। युवती इस कदर घबराई हुई थी कि बड़ी बहन और पुलिस को देखकर लिपट लिपट कर रोने लगी। आगे की छानबीन जारी पुलिस युवती के बयान के आधार पर केस रजिस्टर्ड कर के छानबीन शुरू कर दी है। डायल 100 के जरिए उस लोकेशन और ऑटो को भी पुलिस ट्रेस करने में लगी है। पुलिस को आशंका है कि इसमें ऑटो लिफ्टर गैंग की भी संलिप्तता है। हालांकि इसे स्पष्ट नहीं कर रही है।
https://ift.tt/e76ZBa9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply