पटना के फतुहा में स्टडी जोन लाइब्रेरी से एक BA स्टूडेंट को फिरौती के लिए किडनैप कर लिया गया। पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए एक अपहृत छात्र को 5 घंटों के अंदर सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने फिरौती के लिए किडनैप करने वाले तीन अपराधियों को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है। शनिवार की देर रात फतुहा एसडीपीओ अवधेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस ऑपरेशन की जानकारी दी। रिहाई के लिए मांगी 5 लाख की फिरौती फतुहा के गोरीपुन्दा निवासी नरेश राय का 17 वर्षीय बेटे अजीत कुमार शनिवार सुबह करीब 10 बजे अपने घर से फतुहा स्थित स्टडी जोन लाइब्रेरी में पढ़ने गया था। शाम करीब 4 बजे उसकी मां गणिता देवी के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने अजीत के अपहरण की सूचना दी और उसकी सुरक्षित रिहाई के लिए 5 लाख रुपए फिरौती मांगी। साथ ही पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। विशेष टीम बनाकर शुरू की खोजबीन पीड़ित मां ने तत्काल फतुहा थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर फतुहा थाना कांड सं०-902/25 दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बिना वक्त गंवाए कार्रवाई शुरू की। डीएसपी-1 अवधेश कुमार के गाइडेंस में एक विशेष टीम गठित की गई। कॉल डिटेल से लोकेशन किया ट्रेस, छात्र सकुशल बरामद पुलिस टीम ने फिरौती के लिए जिस मोबाइल नंबर से कॉल आया था, उसका टावर लोकेशन और तकनीकी जांच शुरू किया। सूचना मिलने के महज 5 घंटे के भीतर ही पुलिस ने किडनैपर को ट्रेस कर लिया। फिर फतुहा थाना क्षेत्र के सोनारू बागीचे से सभी को धर दबोचा। पुलिस ने अपहृत छात्र अजीत कुमार को सकुशल बरामद किया और फिरौती के मंसूबे से आए तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत आगे की कार्रवाई कर रही है। इस ऑपरेशन में एसआई शुभम कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मियों शामिल थे।
https://ift.tt/luYgBf5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply