पटना एयरपोर्ट के पास से पुलिस ने 2 लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास CBI की फर्जी ID थी। उनकी बाइक पर भी CBI लिखा था। हवाई अड्डा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग खुद को CBI से जुड़ा बताकर एयरपोर्ट के पास घूम रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम तुरंत एयरपोर्ट पहुंची और दोनों से पूछताछ की। जांच के दौरान दोनों के पास से केंद्रीय जांच एजेंसी के फर्जी पहचान पत्र बरामद किए गए। उनकी मोटरसाइकिल पर भी एजेंसी का लोगो लगा मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। SDPO 1 सचिवालय, डॉ. अनु कुमारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इन 2 लोगों को गिरफ्तार किया है CBI का डर दिखाकर लोगों को ठगते थे पुलिस गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों की पहचान हिमांशु कुमार (42) और सत्यानंद कुमार (45) के रूप में हुई है। हिमांशु बिहटा और सत्यानंद कुमार शाहपुर का रहने वाला है। पुलिस की पूछताछ में इन दोनों ने बताया है कि पिछले एक साल से एक्टिव थे। फर्जी ID दिखाकर लोगों से ठगी करते थे। इनके अलावा इस गैंग में बहुत सारे सक्रिय मेंबर हैं, जो मार्केट में फर्जी CBI अधिकारी बनकर घूम रहे हैं। फिलहाल इन लोगों ने अपने तीन साथियों का नाम बताया है। जिनमें शोहेल मिर्जा वर्द्धमान पश्चिमबंगाल, सैयद खालिद अहमद सोनपुर, डीके वर्मा रामपुर नगवा पालीगंज के शामिल हैं। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। 3 तरह से गैंग काम करता है इस तरह की गैंग 3 तरह से काम करती है। सबसे पहले इन लोगों का टारगेट बेरोजगार युवा होते हैं। गैंग आसपास के इलाकों में CBI में वैकेंसी के पोस्टर लगाकर युवाओं को मोटी रकम ठगती है। कई बार फ्लाइट्स से उतरते ही डॉक्युमेंट्स में गड़बड़ी बताकर ये गैंग लोगों से मोटी रकम वसूलती है। लोग इन्हें सही मानकर जैसे ये कहते हैं वैसा कर देते हैं। ज्यादातर मामलों में इन लोगों के खिलाफ कोई शिकायत भी नहीं आती। जिससे ये लंबे समय तक बचे रहते हैं। गैंग लोगों को अपराध में शामिल होने का डर दिखाकर भी पैसे वसूलता है। एयरपोर्ट से निकलते ही सामान की चेकिंग होती है। यात्री के सामान में कुछ भी रख दिया जाता है फिर उसे ब्लैकमेल करते हैं।
https://ift.tt/lJsv1eZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply