खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड के पचौत पंचायत में बन रहे पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य में अनियमितताओं की शिकायत के बाद जिला पंचायती राज पदाधिकारी (DPRO) राकेश रंजन ने मंगलवार देर शाम स्थलीय जांच की। इस दौरान उन्हें कार्य में व्यापक स्तर पर खामियां मिलीं। बिहार सरकार द्वारा सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। इसी क्रम में पचौत पंचायत में भी भवन बन रहा है, जिसकी आबादी लगभग 15 हजार है। मुखिया प्रतिनिधि अशोक कुमार मंडल ने आरोप लगाया था कि संवेदक सुनील कुमार की तरफ से बिना प्राकलित राशि का बोर्ड लगाए निर्माण कार्य किया जा रहा है और इसमें बड़े पैमाने पर धांधली बरती जा रही है। मंगलवार को मुखिया प्रतिनिधि अशोक मंडल और अन्य ग्रामीणों ने जब भवन का निरीक्षण किया तो कई खामियां सामने आईं, जिसके बाद ग्रामीण कार्य विभाग और जिला प्रशासन से शिकायत की गई। शिकायत के आधार पर DPRO राकेश रंजन मौके पर पहुंचे। उनके साथ ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता देवेंद्र नाथ और भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता नंदलाल यादव भी मौजूद थे, जिन्होंने कार्यस्थल का जायजा लिया। जांच के बाद DPRO राकेश रंजन ने बताया कि निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर धांधली पाई गई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट जिला प्रशासन और संबंधित विभाग को भेजी जाएगी। इस दौरान प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रमोद पासवान, पूर्व उप मुखिया पवन कुमार सिंह, मोहम्मद किस्मत, भूषण शाह, प्रवीण कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
https://ift.tt/I0wvptC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply