DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पकरीबरावां पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत कई लोगों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान

सिटी रिपोर्टर| पकरीबरावां गुरुवार को पकरीबरावां थाना में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष पौरुष अग्रवाल की देखरेख में पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के निर्देश पर ऑपरेशन मुस्कान के तहत कुल पंद्रह मोबाइलधारियों को उनके खोए हुए मोबाइल पुलिस ने बरामद कर नए साल की सौगात के साथ सही मोबाइलधारियों को वापस किया। इस दौरान पुलिस ने पोकसी के राजू कुमार, महानजीतपुर के अशोक कुमार शर्मा, सिलौर के उदय शंकर, पकरीबरावां के राहुल कुमार, मदहा के बीरेंद्र कुमार, पकरीबरावां के संदीप यादव गांगटी के बबलू कुमार, आतीं कादिरगंज की कल्पना कुमारी, जामा मस्जिद रोड पकरीबरावां के अशरफ मलिक, थाना रोड पकरीबरावां के अनुराग आर्य, छोटी तालाब पकरीबरावां के राहुल आलम, ज्यूरी के शशिभूषण प्रसाद, दत्तरौल के प्रभाकर कुमार, पुरानी ज्यूरी के प्रभाकर कुमार, बड़ी तालाब के प्रिंस कुमार शामिल हैं। इधर प्रशिक्षु डीएसपी पौरुष अग्रवाल ने आमजनों को नए साल की शुभकामना देते हुए अपील करते हुए कहा कि अगर किन्हीं का भी मोबाइल खोया हो तो वह लापरवाही नहीं बरतें। उन्होनें कहा कि मोबाइल खोने पर सनहा जरूर दर्ज कराएं ताकि ऑपरेशन मुस्कान के तहत उनके खोए मोबाइल को वापस कराया जा सके। इस अवसर पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रंजन चौधरी, एसआई कन्हैयालाल, अभिषेक कुमार, एएसआई अशोक पाल, थाना मैनेजर मनीष कुमार, राहुल कुमार सहित कई अन्य मौजूद थे।


https://ift.tt/7xQhTBE

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *