नवादा जिले के पकरीबरावां पुलिस ने दो सप्ताह पूर्व थाना हाजत से फरार हुए एक कैदी को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को उसे मोहनबीघा में एक घर में घुसने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया। गिरफ्तार युवक की पहचान रामपुर गांव निवासी जयपाल कुमार के रूप में हुई है। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को जेल भेजा गया। पुलिस के अनुसार जयपाल को दो सप्ताह पहले एक व्यापारी शैलेन्द्र साव उर्फ सन्नी ने धारदार हथियार के साथ अपने घर के पास से पकड़कर पुलिस को सौंपा था। हालांकि, उसी रात वह थाना हाजत के वेंटिलेटर से निकलकर फरार हो गया था। जयपाल पर धारा 457/25 के तहत मामला दर्ज था। वह गुलनी चर्च स्थित भूषण इंडेन गैस गोदाम में चोरी की नीयत से देर रात घुसा था। गोदाम में लगे सीसीटीवी फुटेज से उसकी पहचान हुई थी। थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी पौरुष अग्रवाल ने देर शाम आठ बजे इस गिरफ्तारी की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
https://ift.tt/VnQL2Ex
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply