पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र की सिरहा पंचायत के इटवा गांव में गुरुवार सुबह एक किसान के खाली खेत में बाघ जैसे पैरों के निशान मिले। इन निशानों के मिलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई, जिसके बाद आसपास के गांवों से भी लोग मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों के अनुसार, गुरुवार सुबह जब वे खेत देखने गए, तो उनकी नजर बड़े और गहरे पैरों के निशानों पर पड़ी। इन निशानों को देखकर लोगों में किसी जंगली जानवर की मौजूदगी की आशंका बढ़ गई। एहतियात के तौर पर, कई ग्रामीणों ने बच्चों और मवेशियों को घर से बाहर न निकालने की सलाह दी है। सिरहा ग्राम सरपंच मुकेश कुमार कुशवाहा ने पुष्टि की है कि खेत में मिले निशान बाघ के पैरों जैसे प्रतीत हो रहे हैं। हालांकि, कुछ ग्रामीणों का मानना है कि ये निशान जंगली सूअर के भी हो सकते हैं। निशानों की वास्तविक प्रकृति को लेकर फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। पकड़ीदयाल थाना प्रभारी अशोक साह ने बताया कि क्षेत्र में बाघ के आने की कोई पुख्ता सूचना प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें। प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।
https://ift.tt/bOBLmN0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply