DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पंजाब BJP ने कैप्टन का दावा नकारा:वर्किंग प्रधान बोले- सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे; हरसिमरत बोलीं- गठजोड़ से ही बनेगी सरकार

BJP नेता व पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह के पंजाब में अकाली दल (बादल) से गठबंधन जरूरी बताने को भाजपा ने नकार दिया है। पंजाब BJP के कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा- कैप्टन साहब बड़े हैं, उन्होंने अपना व्यक्तिगत विचार रखा है। पार्टी पहले दिन से क्लियर है, 117 सीटों को ध्यान में रखते हुए पार्टी अपनी गतिविधि कर रही है। योजना बना रही है। संगठन के ढांचे का विस्तार कर रही है। पार्टी 117 सीटों पर पार्टी संगठनात्मक-आंदोलनात्मक ढंग से काम कर रही है। कैप्टन ने कुछ दिन पहले एक पॉडकास्ट में कहा था कि BJP पंजाब में अकेले सरकार नहीं बना सकती। अगर अकाली दल से गठबंधन न हुआ तो 2027 तो क्या 2032 में भी सरकार बनाने की बात भूल जाए। इसके लिए कई चुनाव लड़ने पड़ेंगे। शर्मा ने पूछा- सांसद हरसिमरत बादल कब से ज्योतिषी हो गईं…
अश्वनी शर्मा से पूछा गया कि हरसिमरत बादल ने कहा कि भाजपा अकेले 2032 में भी सरकार नहीं बना पाएगी, इस पर शर्मा ने कहा- वह हमारी बड़ी बहन हैं। वह पॉलिटिशियन की जगह ज्योतिषी कब से बन गई हैं। राजनीति के अंदर कब क्या होगा?, कौन जीतेगा?, जो आज सत्ता में हैं उनके बारे में किसी ने सोचा था कि ऐसा होगा, उन्हें तो खुद भी उम्मीद नहीं थी। इसलिए राजनीति में कुछ भी हो सकता है। यै जनता तय करती है कि किसके सिर ताज देना है। देश की तरह पंजाब भी BJP को चाहता है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह दिया था बयान
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि अगर भाजपा को 2027 में पंजाब विधानसभा चुनाव जीतना है तो अकाली के साथ ही जाना पड़ेगा। दूसरा कोई रास्ता नहीं है। उन्होंने तर्क दिया कि राज्य की जटिल राजनीतिक और सामाजिक समीकरणों की मजबूती केवल स्थानीय गठबंधन के माध्यम से ही संभव हो सकती है। इसकी बड़ी वजह ये है कि पंजाब के ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा का आधार नहीं है, लेकिन अकाली दल का है। इसलिए दोनों को ही एक दूसरे की जरूरत है, तभी पंजाब में सरकार पॉसिबल है। उन्होंने कहा कि यह मेरा तजुर्बा है। अगर भाजपा का अकाली दल से गठबंधन नहीं हाता तो सरकार बनाने के लिए 2027 और 2032 भूल जाओ। हरसिमरत ने भी कहा गठजोड़ के बिना भाजपा का सत्ता में आना नामुमकिन कैप्टन के बयान पर अकाली सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि भाजपा कभी अकेले सरकार नहीं बन पाएगी। इनके पूर्व प्रधान जाखड़ साहब हों या कैप्टन अमरिंदर सिंह, ये सब ग्राउंड रियलिटी जानते हैं। लेकिन यहां दिल्ली में बैठे बीजेपी को जो एडवाइज करने वाले लोग हैं, जो अपने निजी स्वार्थ के लिए इनके कंधों पर बैठे हुए हैं, उनकी दुकानें बंद हो जाएंगी अगर अकाली दल के साथ गठबंधन होता है। इसलिए वे इनके कान में फूंक भरते रहते हैं। उन्हें ग्राउंड रियलिटी का पता नहीं है। हरसिमरत ने कैप्टन के बयान को लेकर आगे कहा- बात इनकी सही है, 2032 में भी सरकार बनने के कोई चांस नहीं हैं। मगर, गठजोड़ से सरकार बन सकती है। और गठजोड़ भी तभी होगा जब पंजाब के मुद्दों को एड्रेस किया जाएगा। क्योंकि अकाली दल सत्ता के लिए नहीं बनी थी। यह पार्टी 105 साल पहले पंजाब और पंजाबियों के हितों की रक्षा के लिए बनी थी। हरसिमरत ने कहा- मैंने अपना मंत्री पद छोड़ा अभी मेरे चार साल बाकी थे। लोग तो सरपंची नहीं छोड़ते, लेकिन मैंने किसानों के प्रति अपना फर्ज समझा। मैंने अंदर समझाने की कोशिश की कि ऐसा बिल लेकर न आएं जो किसानों को मंजूर नहीं है उनसे बात करें। लेकिन जब नहीं सुना गया और जबरदस्ती बिल पास करने की कोशिश की गई, तो मैंने इस्तीफा देकर किसानों के साथ खड़े होने का फ़ैसला किया। बादल साहब ने 18 साल जेल काटी। इंदिरा गांधी का सामना किया। हम हमेशा पंजाब के हितों के साथ खड़े रहे। **************
ये खबर भी पढ़ें… कैप्टन बोले- राहुल गांधी ने मंत्री हटाने का दबाव डाला:बर्खास्त न करने पर ट्वीट की चेतावनी दी; BJP-अकाली गठजोड़ नहीं तो 2027 भूल जाओ पंजाब के पूर्व CM व BJP नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बड़ा खुलासा किया है। कैप्टन ने कहा कि राहुल गांधी ने उन पर एक मंत्री को बर्खास्त करने का दबाव डाला। उन्होंने इनकार किया तो राहुल गांधी ने चेतावनी दे दी। (पढ़ें पूरी खबर)


https://ift.tt/b9f4g3D

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *