DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पंजाब में चुनाव नामांकन में जबरदस्त ड्रामा:महिला की फाइल लेकर दौड़ा व्यक्ति; अकाली उम्मीदवार पीटा; AAP-कांग्रेस वर्करों में चले थप्पड़

पंजाब में गुरुवार को जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों के नामांकन के दौरान बवाल हो गया। गुरदासपुर में कांग्रेस और AAP कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए और हाथापाई तक पहुंच गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को थप्पड़ मारे। पगड़ियां तक उतार दी गईं। वहीं पटियाला में उम्मीदवार बैरिकेड तोड़ते नजर आए। जालंधर में BSP नेता को नॉमिनेशन करने से रोका गया। इधर अमृतसर में अकाली दल ने AAP पर उनके प्रत्याशी को पीटने के आरोप लगाए। मजीठा से अकाली दल की विधायक गनीव कौर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर कहा- आम आदमी पार्टी सरकार दबंगई दिखा रही है। अब विस्तार से पढ़िए कहां क्या हुआ… गुरदासपुर: AAP और कांग्रेस वर्कर आपस में भिड़े
गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक की तहसील में ब्लॉक समिति और जिला परिषद की नामांकन प्रक्रिया के दौरान कांग्रेस और AAP के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। झड़प इतनी बढ़ गई कि कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे की पगड़ियां भी उतार दीं। हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। इस घटना के दौरान गुरदासपुर से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे उदयवीर सिंह रंधावा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आप सरकार पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया। वहीं डेरा बाबा नानक से AAP के विधायक गुरदीप सिंह रंधावा ने बताया कि डेरा बाबा नानक में अमन शांति से ब्लॉक समिति और जिला परिषद की नामांकन प्रक्रिया चल रही थी। उम्मीदवार आए और अपने नामांकन पत्र दाखिल कर चले जाए, लेकिन सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे और कांग्रेसी वर्करों ने गुंडागर्दी दिखाई है और दहशत का माहौल पैदा करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि वह अपने हलके में किसी तरह की गुंडागर्दी नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि पिछली बार भी ब्लॉक समिति और जिला परिषद की इलेक्शन में कांग्रेस ने गुंडागर्दी की थी, लेकिन इस बार वह गुंडागर्दी नहीं चलेगी। अमृतसर: SDM दफ्तर में नामांकन के दौरान बवाल
अमृतसर के SDM दफ्तर-2 में जिला परिषद चुनाव के नामांकन के दौरान बवाल हो गया। शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार परमजीत सिंह जब नामांकन दाखिल करवाने पहुंचे, तो वहीं AAP उम्मीदवार भी पहुंच गए। इसके बाद दोनों पक्षों में बहस छिड़ी और मामला धक्का-मुक्की तक जा पहुंचा। झड़प के दौरान अकाली उम्मीदवार की दस्तार उतार दी गई, जिससे माहौल और गरम हो गया। मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई और पूरी घटना की शिकायत तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने पहुंचकर हालात संभाले और जांच शुरू कर दी है। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री गुलजार सिंह रणीके ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया में बाधा डालना लोकतांत्रिक अधिकारों पर सीधा हमला है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। पटियाला: बैरिकेड तोड़ने की कोशिश
पटियाला के दूधनवाला में नामांकन प्रक्रिया के दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया। कांग्रेस और अकाली दल के प्रत्याशी 3 बजे के बाद नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। इस दौरान उन्हें बैरिकेड लगाकर रोक लिया गया। प्रत्याशियों ने बैरिकेड हटाने की कोशिश की। इस दौरान उनकी पुलिस से नोकझोंक भी हुई। इसके साथ समाना में भी हंगामा हुआ। ब्लॉक समिति का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार तहसील कॉम्प्लेक्स के बाहर इकट्ठा होने लगे थे। वह अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन जैसे ही सुबह 11 बजे पर्चा दाखिल करने का समय शुरू हुआ, उम्मीदवार अपने गवाहों के साथ अंदर जाने लगे। इसी दौरान गाजीपुर ब्लॉक से ब्लॉक समिति चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के उम्मीदवार जसविंदर सिंह जब पर्चा दाखिल करने के लिए मुख्य गेट के अंदर गए तो वहां एक व्यक्ति ने उनका पर्चा छीन लिए और भाग गए, उनका पर्चा फाड़कर पास के एक स्कूल की छत पर फेंक दिया। जसविंदर सिंह ने कहा कि कुछ लोग कल से उनके पीछे पड़े थे। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने पर्चा छीना, वह AAP का वर्कर है। सूचना मिलने पर पूर्व विधायक राजिंदर सिंह मौके पर पहुंचे। जालंधर: AAP और BSP नेता दीवार फांदकर सेंटर में गए
जालंधर के गोराया में नॉमिनेशन के आखिरी दिन माहौल तनावपूर्ण हो गया। नॉमिनेशन सेंटर के बाहर आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। मामला उस समय बिगड़ा जब BSP के कुछ नेता नॉमिनेशन दाखिल करने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया और कहा कि वह देर से आए हैं। इसलिए अब अंदर नहीं जा सकते। इस बात से नाराज BSP कार्यकर्ताओं ने वहीं विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसी बीच नॉमिनेशन सेंटर से बाहर आए BSP नेताओं ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी का एक सदस्य दीवार फांदकर अंदर पहुंच गया, जिससे गेट पर खड़े लोग भड़क उठे और उन्होंने AAP के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए। हंगामा इतना बढ़ गया कि बाहर मौजूद BSP नेता भी दीवार फांदकर नॉमिनेशन सेंटर के अंदर घुस गए। अंदर घुसने वालों में से एक व्यक्ति को पुलिसकर्मी ने रोकने की कोशिश की, जिस पर उसने आपत्ति जताते हुए कहा अगर वो अंदर जा सकते हैं तो हम क्यों नहीं। BSP नेताओं ने कहा कि कहाना ढेसिया और मुठड़ा कलां से जुड़ी 2 फाइल समय खत्म होने के बाद आई हैं। इसलिए उसे जमा नहीं किया जाना चाहिए। इस पर रिटर्निंग ऑफिसर से भी शिकायत की गई। अकाली नेता कंचनप्रीत की अहम बातें….


https://ift.tt/ayoVXzZ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *