रिश्वत केस में पकड़े पंजाब के रोपड़ रेंज के पूर्व DIG हरचरण सिंह भुल्लर का विदेशी कनेक्शन सामने आया है। भुल्लर के ड्यूटी के दौरान ही करीबन 10 बार दुबई यात्रा पर जाने की चर्चा है। CBI ने भुल्लर का पासपोर्ट अपने कब्जे में लिया हुआ है। इसके माध्यम से उनके विदेश दौरों की डिटेल जुटाई जा रही है। CBI के आधिकारिक सूत्रों अनुसार अब तक भुल्लर के दुबई में 2 और कनाडा में 3 फ्लैट का पता चला है। इसके अलावा उनके पास लुधियाना में लगभग 55 एकड़ जमीन और माछीवाड़ा क्षेत्र में 20 दुकानों की जानकारी भी CBI के हाथ लगी है। सीबीआई को शक है कि भुल्लर ने अपनी तैनाती के दौरान विदेशों में भी संपत्ति बनाई। CBI सूत्रों का कहना है कि एजेंसी अब इन सभी संपत्तियों के सोर्स का पता लगाने में जुटी है और यह जांच भी की जा रही है कि क्या इन संपत्तियों को किसी अन्य नाम पर खरीदा गया था। आने वाले दिनों में भुल्लर की संपत्तियों को लेकर और खुलासे होने की संभावना है। पूर्व डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने उठाए सवाल कृष्नु को सरकारी गवाह बना सकती है CBI
मंडी गोबिंदगढ़ के व्यापारी से रिश्वत की सेटिंग करवाने वाले कृष्नु को CBI की तरफ से सरकारी गवाह बनाया जा सकता है। इसके लिए CBI की तरफ से कृष्नु को राजी करने के प्रयास किए जा रहे हैं। अगर वह सरकारी गवाह बनता है तो इससे हरचरण सिंह भुल्लर की दिक्कतें और बढ़ सकती हैं।
https://ift.tt/sWHzwxY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply