खगड़िया के गोगरी प्रखंड अंतर्गत महेशखूंट थाना क्षेत्र में एक पंचायत समिति सदस्य के पति से साइबर ठग ने 24,499 रुपए की ठगी की है। ठग ने खुद को जिला पंचायती राज पदाधिकारी बताकर इस वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित ने खगड़िया साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। यह मामला महेशखूंट थाना क्षेत्र के बिचली टोल, वार्ड 12 का है। गोगरी पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-09 की सदस्य ममता कुमारी के पति अक्षय कुमार ठगी के शिकार हुए हैं। अक्षय कुमार ने बताया कि शनिवार को एक शातिर साइबर ठग ने उन्हें फोन किया। ठग ने खुद को जिला पंचायती राज पदाधिकारी अविनाश कुमार बताया। उसने अक्षय कुमार के एक अन्य नंबर पर पंचायत समिति सदस्य के नामांकन के समय की दस तस्वीरें भेजकर विश्वास जीता। इसके बाद ठग ने मीटिंग में उपस्थित न होने की शिकायत का हवाला देते हुए जिलाधिकारी और पंचायती राज पदाधिकारी के गुस्से का डर दिखाया, जिससे अक्षय कुमार सहम गए। डर का माहौल बनाने के बाद, ठग ने वॉट्सऐप पर अलग-अलग लिंक भेजे। इन लिंक्स के माध्यम से अक्षय कुमार से दो बार में कुल 24,499 रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित अक्षय कुमार ने मंगलवार शाम 5 बजे बताया कि उन्होंने इस संबंध में साइबर सेल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही, उन्होंने खगड़िया साइबर थाना में आवेदन देकर मामले की जांच और ठग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
https://ift.tt/QkErLYO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply