बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश एक दिवसीय प्रवास के तहत सोमवार को गोपालगंज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और सर्किट हाउस में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिले में पंचायती राज विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर पीपीटी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। मंत्री दीपक प्रकाश ने विभिन्न बिंदुओं पर पदाधिकारियों से गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक पूछताछ और स्थिति स्पष्ट करने के लिए निर्देश दिए। निर्माणाधीन पंचायत भवन का निरीक्षण मंत्री ने सदर प्रखण्ड अंतर्गत मानिकपुर पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता, प्रगति और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अंचलाधिकारी भूमि उपलब्ध कराएं और अपर समाहर्ता स्तर पर जमाबन्दी रद्दीकरण की लंबित कार्यवाही को यथाशीघ्र पूरा किया जाए। मंत्री ने कहा कि विभाग जिला परिषद की रिक्त बची जमीनों को योजनाबद्ध तरीके से विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि न केवल सरकारी राजस्व में वृद्धि हो, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए स्थायी रोजगार की व्यवस्था भी सुनिश्चित हो सके। मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना की समीक्षा समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना पर भी चर्चा हुई। मंत्री ने पाया कि जिले में तीसरे चरण तक 96 प्रतिशत अधिष्ठापन पूरा हो चुका है। शेष बचे 120 सोलर स्ट्रीट लाईट अधिष्ठापन कार्य को 25 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। मंत्री ने कहा कि जो सोलर लाईट 72 घंटे से अधिक अक्रियाशील हैं, उनके प्रति नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने उपयोगिता प्रमाण पत्र समर्पण की प्रगति की सराहना की और शेष प्रमाण पत्रों को योजनाबद्ध तरीके से विभाग को अविलंब समर्पित करने का निर्देश दिया। जिला परिषद की बाजार/हाट व्यवस्था पर निर्देश मंत्री ने जिला परिषद द्वारा सभी प्रखंडों में संचालित बाजार और हाटों की व्यवस्था पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि कतिपय स्थानों पर किराया अप्राप्त होने के संबंध में दो दिनों के भीतर पूरक प्रतिवेदन विभाग को भेजा जाए। मंत्री का संदेश मंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि पंचायती राज विभाग योजनाओं की समयबद्ध और पारदर्शी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए सतत निगरानी कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रशासन और अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि जनता के हित में योजनाओं का कार्य शीघ्र और प्रभावी रूप से संपन्न हो। बैठक में जिला पंचायत, प्रखंड कार्यालय के उच्च पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
https://ift.tt/nKQv27j
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply