पश्चिम चंपारण में नए साल के आगमन पर 3 लाख से अधिक पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है। जिले के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर नववर्ष का स्वागत करने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। स्थानीय प्रशासन और पर्यटन विभाग ने भीड़ को देखते हुए विशेष इंतजाम किए हैं। नंदनगढ़ और अशोक स्तंभ का करें दीदार पश्चिम चंपारण अपने समृद्ध ऐतिहासिक धरोहरों के लिए जाना जाता है, जिसमें प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक काल के महत्वपूर्ण अवशेष सुरक्षित हैं। नए साल के पहले दिन लौरिया स्थित नंदनगढ़, विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक अशोक स्तंभ और रमपुरवा अशोक स्तंभ जैसे पुरातात्विक स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। ऐतिहासिक स्थलों पर खाना पकाने की नहीं होगी अनुमति इन स्थलों पर न केवल स्थानीय लोग बल्कि आसपास के जिलों से भी पर्यटक परिवार और मित्रों के साथ नववर्ष का जश्न मनाने पहुंचेंगे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐतिहासिक स्थलों पर खाना पकाने की अनुमति नहीं होगी। सैलानियों को घर से तैयार भोजन लाने और नियमों का पालन करते हुए पिकनिक का आनंद लेने को कहा गया है। सुरक्षा और धरोहरों के संरक्षण को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों द्वारा निगरानी बढ़ाई जाएगी। इसका उद्देश्य किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या ऐतिहासिक स्मारकों को क्षति से बचाना है। नए साल पर कालीबाग और दुर्गा मंदिरों में भी रहेगी भीड़ इसके अतिरिक्त, शहर के ऐतिहासिक कालीबाग और दुर्गा मंदिरों में भी नए साल के अवसर पर भारी भीड़ रहेगी। लोग नववर्ष की अच्छी शुरुआत के लिए इन मंदिरों में पूजा-अर्चना करने पहुंचेंगे। सुख-समृद्धि और तरक्की की कामना के साथ मंदिरों के दरबार गुलजार रहेंगे। नए साल में अमवा मन में लोग वाटर स्पोर्ट्स का लेंगे आनंदजिले का अमवा मन वाटर स्वोर्ट्स के लिए सूबे में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यहां का पारासेलिंग उत्तर बिहार का प्रमुख जल क्रीड़ा है। ऐसे में लोग नए साल के अवसर पर इसका आनंद उठाएंगे। जेटस्की, मोटर बोट, क्वाक, पैदल बोट का लें मजा यहां पर्यटकों के लिए पारा सेलिंग के अलावा जेटस्की, मोटर बोट, क्वाक, पैदल बोट, जोरबिंग बोट आदि जल क्रीड़ा के लिए तैयार है। यहां पर्यटक मात्र 800 रुपये में ही पारा सेलिंग का आनंद उठा पाएंगे। जबकि जेटस्की 400 रुपये, मोटर बोट 100, पैदल बोट 400 रुपये,एवं क्वाक एक सौ रुपये प्रति व्यक्ति उपलब्ध है। प्रबंधक अकीव अमिर के अनुसार नए साल के पहले दिन सुबह से ही सभी तरह की बोटिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी। मछली लोक मेंहदिया बारी भी रहेगा गुलजारनए साल के अवसर पर शहर के मेंहदियाबारी, मछली लोग आदि जगहों पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे और वहां नए का आनंद उठाएंगे। अभी से ही लोग स्वादिष्ट व्यंजन बनाने की तैयारी में लगे हुए हैं। नए साल के जश्न में गुलजार होगा उदयपुर जंगलनए साल के स्वागत को लेकर पश्चिम चंपारण का प्रसिद्ध उदयपुर जंगल सैलानियों से गुलजार होगा। प्राकृतिक सौंदर्य और शांत वातावरण के कारण यह स्थल पिकनिक मनाने वालों की पहली पसंद बना हुआ है। नए वर्ष के पहले दिन जिले के अलावा आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग परिवार और मित्रों के साथ यहां पहुंचेंगे। जहां सुबह से ही पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। सुरक्षा को लेकर वन विभाग और प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं। जंगल क्षेत्र में शराब, आग जलाने और आपत्तिजनक गतिविधियों पर सख्त रोक रहेगी। साथ ही पर्यटकों से स्वच्छता बनाए रखने और वन्यजीवों व पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाने की अपील की गई है। वीटीआर में पिकनिक मनाने पर होगी कार्रवाई क्षेत्र निदेशकनया वर्ष के अवसर पर यदि वीटीआर में पिकनिक मनाने गए, तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र निदेशक डा. नेशामणि के ने बताया कि नए साल के अवसर पर वीटीआर क्षेत्र में यदि कोई पिकनिक मनाते पकड़े गए, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। समस्त वीटीआर क्षेत्र में वन सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है। सुरक्षा के लिए एसएसबी एवं जिला पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है। हालांकि वीटीआर क्षेत्र के धार्मिक स्थलों पर भ्रमण करना प्रतिबंधित नहीं रहेगा। उन्होंने नया साल मनाने के लिए लोगों को वाल्मीकिनगर बराज के आसपास का क्षेत्र चयन करने को कहा है।
https://ift.tt/YsTt5oR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply