न्यू ईयर पर पटना सिटी स्थित ऐतिहासिक बड़ी पटन देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। साल के पहले दिन मां दुर्गा के दर्शन और आशीर्वाद पाने के लिए सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। पूरा मंदिर परिसर ‘जय माता दी’ के जयकारों से गूंज उठा। गुरुवार को सुबह चार बजे मंगला आरती के साथ ही मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इसके बाद पूजा-अर्चना और दर्शन का सिलसिला शुरू हो गया, जो दिन भर जारी रहेगा। ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी। स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर-दराज से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु बड़ी पटन देवी मंदिर पहुंचे। मां के दरबार में सुबह से ही भक्तों की भीड़ मंदिर के पुजारी विजय शंकर गिरी ने बताया कि मान्यता है कि नव वर्ष के दिन मां के दर्शन करने से साल भर सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है। इसी विश्वास के साथ भक्त मां के दरबार में हाजिरी लगाने आए थे। इस अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया गया था। रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों और तोरण द्वारों से मंदिर की भव्यता बढ़ गई थी। भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर समिति की ओर से विशेष इंतजाम किए गए थे। सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों से मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों पर नजर रखी जा रही है। महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग कतार और सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। श्रद्धालुओं ने मां को चुनरी, नारियल, फूल और प्रसाद चढ़ाकर नए साल में परिवार की खुशहाली, अच्छे स्वास्थ्य और सफलता की कामना की। कई भक्तों ने बताया कि वे हर साल नव वर्ष पर बड़ी पटन देवी मंदिर आकर मां का आशीर्वाद लेते हैं, जिससे उन्हें पूरे वर्ष सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।
https://ift.tt/fz7m91I
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply