कड़ाके की ठंड के बीच गुरुवार को नए साल का आगाज होगा। भीषण ठंड के बावजूद मधुबनी में नए साल के जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिले के प्रमुख धार्मिक स्थल और पिकनिक स्पॉट सज-धजकर तैयार हैं। जिले के सिद्धपीठ उचैथ दुर्गस्थान में नए साल पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। यहां एक बड़ा पार्किंग स्थल बनाया गया है और मंदिर परिसर की साफ-सफाई सुनिश्चित की गई है। कल्याणेश्वर स्थान महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम हरलाखी प्रखंड के ऐतिहासिक कल्याणेश्वर स्थान महादेव मंदिर कलना में भी विशेष तैयारियां की गई हैं। मंदिर के पुजारी हीरा पंडा ने बताया कि नए साल पर यहां करीब 50 हजार श्रद्धालु पूजा-पाठ करने आते हैं, जिनमें पड़ोसी देश नेपाल से भी बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल होते हैं। देखें जिले के पर्यटक स्थलों की तस्वीर … कड़ाके की ठंड को देखते हुए बाबा कल्याणेश्वर नाथ का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। पूजा-पाठ के लिए पट सुबह से ही खोल दिए जाएंगे। इसी प्रकार, गिरिजस्थान फूलहर में भी नए साल पर पूजा-पाठ के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। यहां भी मंदिर की साफ-सफाई की गई है। पंडौल स्थित उगना महादेव मंदिर में भी नए साल पर पूजा-पाठ के लिए अलग से तैयारी की गई है। राजनगर राज दरबार को देखने आते हजारों लाखों मधुबनी जिले के पिकनिक स्पॉट जैसे राजनगर परिसर और मिथिला हाट अररिया संग्राम में भी नए साल पर आने वाले लोगों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। पूरे राजनगर राज दरबार को साफ-सुथरा किया गया है, जहां लाखों की संख्या में लोग नए साल का जश्न मनाने आते हैं। मिथिला हाट में भी इसी तरह की तैयारियां की गई हैं। इसके अलावा, जिले में मंगरौनी एकादश महादेव मंदिर और डोकहर स्थान सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर भी नए साल को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं। मधुबनी जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों के लोग नेपाल के जनकपुर धाम जाकर जानकी मंदिर में दर्शन और पूजा-पाठ करते हैं। साथ ही, वे नेपाल के पहाड़ी इलाकों में जाकर पिकनिक और जश्न भी मनाते हैं।
https://ift.tt/QXDA473
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply