शेखपुरा में नए साल का जश्न मनाने वालों के बीच शराब बेचते हुए एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। महुली थाना पुलिस ने गुरुवार को लोहान गांव से उसे रंगेहाथ पकड़ा। पुलिस ने उसके पास से लगभग 12 लीटर शराब जब्त की है। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान लोहान गांव निवासी बलराम सिंह के पुत्र राजू कुमार के रूप में हुई है। महुली थाना अध्यक्ष राम प्रवेश भारती और एएसआई मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थाना अध्यक्ष राम प्रवेश भारती ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राजू कुमार लोहान गांव के एक टोले में छिपकर नए साल के जश्न में शराब बेच रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही कारोबारी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस बल ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया। पुलिस ने घटनास्थल से 12 लीटर शराब बरामद की, जो प्लास्टिक के 23 पाउचों में भरी हुई थी। इसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। थाना अध्यक्ष ने यह भी बताया कि गिरफ्तार कारोबारी राजू कुमार पहले भी शराब के मामले में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ महुली थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उसे आज शाम शेखपुरा जेल भेज दिया गया।
https://ift.tt/MySCcLd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply