जिले में बुधवार सुबह 10 बजे के बाद निकली हल्की धूप से लोगों को ठंड से राहत मिली। हालांकि दिन की शुरुआत कोहरे के साथ हुई, जिससे आम जनजीवन प्रभावित रहा। सुबह 9 बजे से पहले जिले का लगभग हर इलाका कोहरे छाया नजर आया। सड़कों पर दृश्यता कम होने के कारण वाहन चालकों को खासा सतर्क रहना पड़ा। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को जिले का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 19.60 डिग्री सेल्सियस रहा। इधर भीषण ठंड को देखते हुए डीएम नवदीप शुक्ला ने जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के कक्षा 1 से आठवीं तक की स्कूल को 5 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया गया। इधर ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन का अहसास पूरे दिन बना रहा। जिले में हवा की गति 10 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई, जिससे सर्दी का असर और बढ़ गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने के कारण दिन में धूप निकल रही है, लेकिन रात के समय ठंड का असर अभी कुछ दिनों तक बना रह सकता है। जिले में भीषण ठंड को देखते हुए डीएम नवदीप शुक्ला ने 1 जनवरी से 5 जनवरी तक स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र शिक्षण संस्थान को बंद करने का आदेश जारी किया है। जारी किए गए आदेश में जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक की सभी कक्षाएं 5 जनवरी तक बंद रहेंगी। इस आदेश में प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र एवं सभी प्रकार के कोचिंग संस्थान भी शामिल हैं। प्रशासन का मानना है कि ठंड और कोहरे के कारण दृश्यता भी कम हो गई, जिससे स्कूल आने-जाने में परेशानी हो रही है। जिससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है।
https://ift.tt/jOziJGK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply