बेगूसराय में कड़ाके की ठंड के बीच, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश करुणा निधि प्रसाद आर्य ने देर रात बेगूसराय और लखमिनियां रेलवे स्टेशनों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शीतलहर से प्रभावित 50 से अधिक जरूरतमंद लोगों को गर्म कंबल वितरित किए। न्यायाधीश आर्य ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बेगूसराय और लखमिनियां रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 01 और 02 पर 50 से अधिक लोग ठंड से ठिठुरते हुए पाए गए। इन लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से समाजसेवी सोहन सिंह और जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से कंबल और चादरें बांटी गईं। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सेवा में जुटे एक दर्जन से अधिक कुली और रिक्शा चालकों को भी गर्म कंबल और चादरें प्रदान की गईं। न्यायाधीश आर्य ने जानकारी दी कि यह कंबल वितरण अभियान पिछले 15 दिनों से लगातार चलाया जा रहा है और भविष्य में भी जारी रहेगा। उन्होंने जिले के संपन्न लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास के जरूरतमंदों की पहचान कर उन्हें ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े और कंबल वितरित करें। साथ ही, उन्होंने रेल प्रशासन से भी आग्रह किया कि स्टेशनों पर जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की जाए, ताकि कुली, रिक्शा चालक और अन्य परेशान लोगों को राहत मिल सके। इस अवसर पर चर्चित समाजसेवी सोहन सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकार से शैलेश कुमार और समाजसेवी कन्हैया कुमार उपस्थित थे।
https://ift.tt/qxybuws
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply