नोएडा में सेक्टर-74 सुपरटेक नॉर्थ आई सोसाइटी की आठवीं मंजिल की बालकनी से गिरे युवक की मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है। शनिवार को पार्टी में जो लोग पहुंचे थे, वो सभी समलैंगिक ऐप के जरिए आपस में दोस्त बने थे। पुलिस ने फ्लैट से मिले दो युवकों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को घटना के संबंध में कई अहम जानकारी मिली है। महिला के नाम पर है फ्लैट पुलिस अधिकारियों ने बताया- अलीगढ़ के हरदुआगंज निवासी शुभम कुमार (29) की दोस्ती ऑनलाइन ऐप के माध्यम से कुछ लोगों से हुई थी। ऑनलाइन मीटिंग के दौरान सात से आठ युवकों ने थानाक्षेत्र स्थित एक सोसाइटी के फ्लैट में मिलने की योजना बनाई। शनिवार को सभी फ्लैट पर पहुंचे। फ्लैट एक महिला के नाम पर है। इसे वह किराये पर उठाती है। रविवार सुबह साढ़े छह बजे के करीब शुभम कुमार आठवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट की बालकनी से नीचे गिर गया। सिर में आई थी चोट
सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगने के कारण शुभम गंभीर रूप से घायल हो गया। सिक्योरिटी गार्ड समेत अन्य लोगों की मदद से घायल के अस्पताल ले जाया गया। हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अस्पताल से ही घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। फ्लैट में रुके पांच से छह युवक रात में ही निकल गए थे। दो बचे थे, पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पूरे घटनाक्रम को जानने के लिए पुलिस फ्लैट के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। पूछताछ में आत्महत्या का जिक्र एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पहुंचकर जांच की। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतक के दोस्त जहां घटना को महज आत्महत्या और लापरवाही बता रहे हैं, वहीं स्थानीय लोग हादसे की आशंका जाहिर कर रहे हैं। पुलिस ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच शुरु कर दी है।
https://ift.tt/4RI9uYU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply