सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के मोरना गांव में प्लाट पर मिट्टी डालकर भराव कराने के विवाद में एक पक्ष के 10-12 लोगों ने दूसरे पक्ष के छह लोगों पर सोमवार को जानलेवा हमला कर दिया। पांच लोग सिर फटने व चोट लगने से घायल हो गए, जबकि एक का चाकू से हाथ फाड़ दिया। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ सेक्टर 24 थाना पुलिस से शिकायत की है। उधर, घटना के दौरान के दो-तीन वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुए। मोरना गांव में एडवोकेट आशीष परिवार संग रहते हैं। उनका गांव में प्लाट भी है। वह अपने प्लाट पर मिट्टी डलवाकर भराव करा रहे हैं। आशीष सोमवार को गांव स्थित अपने कार्यालय पर नीतेश, प्रवेश, गौरव, राहुल व मोहित आदि के साथ बैठे थे। आरोप है कि इसी दौरान गांव के 10-12 लोग आए। सभी ने भराव कराने को लेकर अभद्रता की। इसका विरोध करने पर आरोपितों ने हमला कर दिया। आरोप है कि ईंट, चाकू, लाठी, डंडे व चाकू मारे। हमले में प्रवेश, गौरव, राहुल के सिर फट गए। आशीष के नाम और नितेश के माथे पर चोट आई। आरोपितों ने मोहित का चाकू से हाथ ही फाड़ दिया। लोगों के एकत्रित होने और पुलिस आने की भनक लगते ही आरोपित मौके से भाग गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाकर उपचार कराया। आशीष ने आरोपितों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की। थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से शिकायत लेकर जांच कराई जा रही है। आरोपितों की तलाश में टीम लगी है।
https://ift.tt/9pPvBz3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply