बिहार में नेशनल गेम्स की तर्ज पर हर दो साल में बिहार स्टेट गेम्स के आयोजन की कवायद तेज हो गई है। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रन शंकरण ने इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा को आयोजन की जानकारी देते हुए एक लेटर लिखा है। इसके जवाब में पीटी उषा ने शुभकामनाएं देते हुए डिटेल इवेंट प्लान, प्रस्तावित शेड्यूल, खेलों की सूची, आयोजन स्थल आदि जानकारी मांगी है। जनवरी के अंतिम सप्ताह से आयोजन महानिदेशक रवीन्द्रन शंकरण ने लिखा कि, बिहार ओलिंपिक एसोसिएशन के सहयोग से बिहार जनवरी के अंतिम सप्ताह से फरवरी के पहले सप्ताह तक पहली बार बिहार स्टेट गेम्स का आयोजन करेगा। हम इस आयोजन के लिए आपकी सहमति चाहते हैं और इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन के देखरेख में इसके सफल आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए आपके सहयोग और मार्गदर्शन का अनुरोध करते हैं। यह पहल बिहार के खेल इकोसिस्टम को मजबूत करेगा- पीटी उषा पीटी उषा ने कहा, ‘मुझे बिहार ओलिंपिक एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित होने वाले पहले बिहार स्टेट गेम्स के आयोजन के बारे में जान कर खुशी हुई है। IOA इस पहल का हार्दिक स्वागत करता है। यह बिहार के खेल इकोसिस्टम को मजबूत करने और जमीनी स्तर की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पीटी उषा ने आगे कहा, ‘हम IOA के सहयोग से एक सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सफल आयोजन सुनिश्चित करने में सहायता के लिए मार्गदर्शन और समन्वय प्रदान करेंगे। कृपया डिटेल इवेंट प्लान, प्रस्तावित शेड्यूल, खेलों की सूची, आयोजन स्थल और जरूरी किसी भी तरह की सहायता के बारे में हमें बताएं।’ नेशनल गेम्स की तरह हर दो साल में होंगे बिहार स्टेट गेम्स दरअसल, खेल मंत्री बनते ही श्रेयसी सिंह ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही एक बड़ा ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि बिहार से अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा तलाशने और तराशने के लिए नेशनल गेम्स की तर्ज पर अगले साल जनवरी फरवरी से हर दो साल पर बिहार स्टेट गेम्स का आयोजन किया जाएगा, ताकि गांव-गांव से प्रतिभा को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया जा सके।
https://ift.tt/ZJ9z6AB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply