महाराष्ट्र के बल्लारसा स्थित अटल बिहारी वाजपेयी क्रीड़ा स्टेडियम में 27 और 28 दिसंबर को आयोजित 24वीं आईएसकेएफ इंडिया नेशनल कराटे चैंपियनशिप में बिहार की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में बिहार ने देशभर में प्रथम स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। अनुशासन और तकनीकी दक्षता से पाई सफलता इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से सैकड़ों प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया। बिहार के खिलाड़ियों ने कड़े मुकाबलों के बीच अनुशासन, तकनीकी दक्षता और आत्मविश्वास का बेहतरीन परिचय देते हुए कई वर्गों में पदक जीतकर टीम को शीर्ष स्थान दिलाया। जिले के 16 बच्चों ने किया कमाल का प्रदर्शन विशेष रूप से, दुर्गापुर कराटे क्लब, खगड़िया के हेड कोच सेन्सेई सूरज कुमार के नेतृत्व में खगड़िया जिले के 16 बच्चों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। इन खिलाड़ियों ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया, जिससे खगड़िया में खेल प्रतिभाओं को नई पहचान मिली है। प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ियों ने कई पदक जीते। सानवी सिंह और अंकुश कुमार ने डबल गोल्ड मेडल हासिल किया। आयुष कुमार, सुजीत कुमार, शालिनी प्रिया, गोविंद कुमार और प्रदुमन कुमार ने गोल्ड मेडल जीते। सिल्वर मेडल विजेताओं में सोनम कुमारी, सृष्टि कुमारी, अनमोल कुमारी, अर्चना कुमारी, सुमन कुमार, दिव्या कुमारी, अनामिका कुमारी, सुप्रिया रॉय, देवयान, अमित कुमार और मिंटू कुमार शामिल थे। सोनू कुमार, साक्षी कुमारी, सिमरन कुमारी, पल्लवी आनंद, स्नेहा कुमारी, शशिकांत कुमार और दिलीप कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किए। मुकाबले में कोचों की भूमिका रही सराहनीय इस शानदार सफलता में कोचों की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। मुख्य कोच के रूप में सेन्सेई अमन कुमार और सेन्सेई सुदामा कुमार, जिला कोच सेन्सेई अनिल कुमार और सेन्सेई सूरज कुमार, तथा सहायक कोच सुमन कुमार, प्रदुमन कुमार और सुजीत कुमार का योगदान उल्लेखनीय रहा। कोचों ने बताया कि यह सफलता खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, नियमित अभ्यास और मजबूत टीमवर्क का परिणाम है। आईएसकेएफ इंडिया के अध्यक्ष सिहान संजीव कुबडे, महासचिव सेन्सेई भोइरब ज्योति हज़ारिका, भारत के कोषाध्यक्ष सेन्सेई अमन कुमार और आईएसकेएफ के महागुरु शिव कुमार पांचाल ने सभी खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बिहार टीम की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर खेल प्रेमियों, अभिभावकों एवं कराटे संघ के पदाधिकारियों ने सभी खिलाड़ियों और कोचों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। यह जीत निश्चित रूप से बिहार के उभरते कराटे खिलाड़ियों के लिए नई प्रेरणा और आत्मविश्वास का स्रोत बनेगी।
https://ift.tt/b7hVBaf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply