भागलपुर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में स्थानीय राजनीति से जुड़े रंजीत पार्षद पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगे हैं। इलाके की एक महिला ने पार्षद और उनके सहयोगियों पर घर में घुसकर गाली-गलौज करने, अभद्र व्यवहार करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र निवासी सुमन कुमारी (पति दीपक कुमार) ने थाना प्रभारी को दिए आवेदन में लिखा है कि विवादित नाला निर्माण को लेकर पार्षद रंजीत और उनके करीबी लोग लंबे समय से दबाव बना रहे थे। सुमन कुमारी का आरोप है कि इसी विवाद को लेकर पार्षद रंजीत उनके घर में जबरन घुस आए और आते ही गाली-गलौज शुरू कर दी। लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग पीड़िता का आरोप है कि पार्षद के साथ मौजूद संध्या पाठक ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि कहीं भी शिकायत कर लो, मैं देख लूंगी… जान से खत्म कर देंगे।” सुमन कुमारी ने आवेदन में यह भी कहा है कि रंजीत पार्षद के खिलाफ पहले भी कई विवादित मामले दर्ज हो चुके हैं और पूरे इलाके में उनके समर्थकों पर दबंगई व धमकी देने के आरोप लगते रहे हैं। घटना के बाद पीड़िता ने विश्वविद्यालय थाना में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। सुमन कुमारी का कहना है कि उन्हें और उनके परिवार को डर है कि पार्षद से जुड़े लोग फिर से हमला कर सकते हैं। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने और नामजद आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। लोगों के बीच फिर से यह सवाल उठने लगे है कि आखिर कब तक आम नागरिक जनप्रतिनिधियों और उनके समर्थकों की दबंगई का शिकार होते रहेंगे? पुलिस मामले की जांच कर रही है
https://ift.tt/gCXhQo2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply