फरीदाबाद में नूंह हिंसा के आरोपी और गोरक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी को आज क्राइम ब्रांच ने घर में नजरबंद कर दिया। वह पलवल में महापंचायत में शामिल होने जा रहे थे। महापंचायत नाबालिग हिंदू लड़की के कथित धर्म परिवर्तन मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुलाई गई है। पुलिस पहले ही मौलवी समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि और लोग शामिल थे। बिट्टू बजरंगी 2023 की नूंह हिंसा में भी आरोपी रहा था और उसके खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है। 3 पॉइंट में समझिए, पूरा मामला… 2023 की नूंह हिंसा में आरोपी है बिट्टू बजरंगी
बिट्टू बजरंगी वही व्यक्ति है जिसका नाम 31 जुलाई 2023 की नूंह हिंसा में भी सामने आया था। उस समय बृजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा को भड़काने का आरोप लगा था। उसके खिलाफ धारा 148, 149, 332, 353, 186, 395, 397, 506 IPC और आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज हुई थी। बाद में फरीदाबाद से उसे गिरफ्तार किया गया था। वह 2019 के हरियाणा चुनाव में NIT फरीदाबाद सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भी भर चुका है।
https://ift.tt/eLgoOzp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply