कटिहार सांसद तारिक अनवर ने बांग्लादेश में हिंदुओं की लक्षित हत्याओं (टारगेट किलिंग) को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया है। उन्होंने केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय से इस मामले में सख्त कदम उठाने की मांग की। कटिहार के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सांसद अनवर ने कहा कि जिस बांग्लादेश के जन्म में हिंदुस्तान का हाथ हो, वहां इस तरह की घटनाएं बेहद शर्मनाक हैं। सांसद तारिक अनवर ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बयान पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मांझी का यह कहना कि उन्होंने जिलाधिकारी (डीएम) से कहकर एक प्रत्याशी को जिताया, बेहद चिंताजनक है। अनवर ने आरोप लगाया कि इतने महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए मांझी ने अपने प्रभाव का दुरुपयोग किया और यह वोट चोरी का प्रयास है। हिजाब हटाने की कोशिश, बिहार के लिए बदनामी का कारण बना उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी लगातार प्रशासन और चुनाव आयोग के दुरुपयोग का आरोप लगा रहे हैं, और मांझी का यह बयान उन आरोपों को सही साबित करता है। हिजाब मामले पर सांसद अनवर ने कहा कि नुसरत ने किसी भी अस्पताल में ज्वाइन नहीं किया है और यह उनका निजी मामला है। उन्होंने कहा कि नुसरत नीतीश कुमार के व्यवहार से क्षुब्ध और भयभीत हैं। अनवर के अनुसार, मुख्यमंत्री द्वारा सार्वजनिक रूप से हिजाब हटाने की कोशिश करना बिहार के लिए बदनामी का कारण बना है। उन्होंने कहा कि भारत में विभिन्न परंपराओं को मानने वाले लोग रहते हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री द्वारा इस तरह की कार्रवाई चिंताजनक और शर्मनाक है।
https://ift.tt/cnNaZ8i
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply