DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

‘नीतीश सरकार के बुलडोजर एक्शन ठीक नहीं’:मटिहानी राजद विधायक बोले- सर्वे कराकर भूमिहीनों को जमीन दें; लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत भी दिए

बेगूसराय से मटिहानी विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित राजद विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने नीतीश सरकार के बुलडोजर एक्शन पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि बिहार सरकार को सबसे पहले सर्वे करना चाहिए। फिर जो गरीब परिवार है, भूमिहीन परिवार है, उसे जमीन दिया जाना चाहिए। जहां सरकारी जमीन है, वहां इन्हें बसाना चाहिए, लेकिन बसाने के बाद ही उनका मकान हटाना चाहिए। दरअसल, चुनाव जीतने के बाद मंगलवार को विधायक के केशावे गांव में सम्मान समारोह आयोजित किया गया था, जहां उनका सम्मान किया गया। इस दौरान बोगो सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ये मटिहानी विधानसभा की मतदाता कार्यकर्ता का नागरिक अभिनंदन था, मेरा नागरिक अभिनंदन 5 वर्षों के बाद होगा, जब मैं ईमानदारी से आपका बेटा, भाई बनकर सड़क से लेकर सदन तक जनता के मान सम्मान की रक्षा में सफल हो जाऊंगी। उस दिन मेरी जीत होगी, फिलहाल ये मटिहानी विधानसभा की जनता की जीत है। वहीं, कार्यकर्ताओं की ओर से लोकसभा चुनाव लड़े जाने की चर्चा पर बोगो सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता को मांगने का हक है, मेरा काम कर्म करने का है। कार्यकर्ता और जनता चाहेगी, तो ये जरूर होगा, बाकी मेरा काम करने का फर्ज है, मैं अगर ये नहीं करूंगा तो कार्यकर्ता उदास होंगे। भाजपा विधायक को भी इसी मंच पर किया जाना था सम्मानित दरअसल, इस सम्मान समारोह में भाजपा विधायक कुंदन कुमार को भी आना था। कार्यक्रम में जो बैनर लगाया गया था, उसमें भाजपा विधायक की भी तस्वीर थी, लेकिन किसी कारण से भाजपा विधायक सम्मान समारोह में नहीं पहुंचे। राजद और भाजपा विधायक का एक साथ सम्मान समारोह राजद विधायक के गांव में आयोजित किया गया था, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। भाजपा विधायक कुंदन कुमार से नजदीकी के सवाल पर बोगो सिंह ने कहा कि बेगूसराय की धरती राष्ट्रकवि दिनकर की धरती है, बेगूसराय की धरती शेर-ए-बिहार डॉक्टर श्री कृष्णा बाबू की कर्मभूमि है। हम तो हमेशा कहते हैं कि मेरी न कोई जाति है, न धर्म है। न कोई पार्टी है। कुंदन कुमार मेरे भाई हैं। बेगूसराय की जनता ने उन्हें सेवा का दो बार मौका दिया है। मेरा प्रयास रहेगा कि उनके साथ मिलकर बेगूसराय की जनता की भलाई के लिए काम करें।


https://ift.tt/4MfJSKm

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *