DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

नीतीश कुमार ने हिजाब खींचा, क्या वाकई बीमार हैं:पांव छू लेना, राष्ट्रगान के बीच हंसना; अटपटे व्यवहार के बाद क्या नीतीश कुमार कुर्सी छोड़ेंगे

CM नीतीश कुमार की अजीब हरकतों ने उनकी तबीयत पर फिर से गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 15 दिसंबर को पटना के एक कार्यक्रम में मुस्लिम महिला आयुष डॉक्टर के चेहरे से हिजाब खींचते दिखे। इससे पहले 20 नवंबर को PM मोदी का पैर छूने की कोशिश करते दिखे थे। बिहार की मुख्य विरोधी पार्टी RJD ने X पर लिखा, ‘नीतीश जी को यह क्या हो गया है? मानसिक स्थिति बिल्कुल ही अब दयनीय स्थिति में पहुंच चुकी है।’ 74 साल के नीतीश कुमार क्या वाकई अस्वस्थ हैं, वह पद क्यों नहीं छोड़ रहे; जानेंगे आज के एक्सप्लेनर बूझे की नाही में…। सवाल-1: पिछले कुछ वक्त से नीतीश कुमार की कौन-सी अटपटी हरकतें चर्चा में रहीं? जवाबः सबसे लेटेस्ट घटना 15 दिसंबर की है। जब नीतीश कुमार ने पटना में मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ सभागार में मुस्लिम महिला का हिजाब खींचते दिखे। एक वीडियो में दिख रहा है कि नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र देते हुए एक मुस्लिम महिला आयुष डॉक्टर के चेहरे से हिजाब खींच रहे हैं। नीतीश कुमार के पीछे डिप्टी CM सम्राट चौधरी खड़े हैं और वीडियो में वह मुख्यमंत्री को ऐसा करते वक्त रोकते दिख रहे हैं। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के साथ मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार हंसते दिख रहे हैं। CM नीतीश कुमार के इससे पहले भी अटपटा व्यवहार कर चुके हैं… सवाल-2: नीतीश कुमार के व्यवहार पर देश की राजनीति में क्या हंगामा मचा है? जवाबः नीतीश कुमार के हिजाब खींचने को विपक्ष ने मानसिक बीमारी बताया और इस्तीफे की मांग की। कुछ मुस्लिम संगठनों ने भी विरोध जताया है। सवाल-3: क्या नीतीश कुमार वाकई मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं हैं? जवाबः सीनियर जर्नलिस्ट और जेपी टू बीजेपी के लेखक संतोष सिंह कहते हैं, ‘इसमें कोई दो राय नहीं है कि उनके साथ मेडिकल इश्यू है। ऐसा वे पहली बार नहीं कर रहे हैं। इससे पहले भी वह IAS अफसर के सिर पर गमला रख चुके हैं।’ संतोष सिंह कहते हैं, ‘दिन-प्रतिदिन बढ़ती उम्र के साथ उनके मानसिक स्वास्थ्य का ह्रास हो रहा है। पार्टी और अधिकारी को इस बात को गंभीरता से लेना चाहिए। उनका जितना पब्लिक इंट्रेक्शन होगा, उतनी इस तरह की घटनाएं बढ़ेंगी।’ नीतीश कुमार का बचाव करते हुए मंत्री जमा खान ने कहा, ‘वे किसी को यह महसूस नहीं कराते कि वह बिहार के मुख्यमंत्री हैं। वे उन्हें महसूस कराते हैं कि वह उनके अभिभावक हैं। कल की जो बात लोग कर रहे हैं वह उनकी बेटी जैसी लड़की है। यह स्नेह का भाव है।’ सवाल-4: नीतीश कुमार रिटायर क्यों नहीं हो रहे? जवाबः इसके 3 बड़े कारण हैं… 1. करीबी कुर्सी छोड़ने नहीं दे रहे सीनियर जर्नलिस्ट प्रवीण बागी कहते हैं, ‘नीतीश कुमार को कुछ नेताओं और IAS अफसरों ने घेर रखा है। वह नहीं चाहते कि नीतीश कुमार हटे। वह उनके साथ रहकर अपनी मनमर्जी चला रहे हैं।’ प्रवीण बागी कहते हैं, ‘उनके आसपास रहने वाले नेता और अफसर नीतीश कुमार की इस स्थिति का फायदा उठा रहे हैं। उन्हें पता है कि नीतीश कुमार के हटने के बाद भाजपा सत्ता में आएगी तो उनकी दाल नहीं गलेगी। बिहार के बारे में बन रहे परसेप्शन से इन्हें मतलब नहीं है।’ 2. पार्टी की मजबूरी, हटते ही बिखर सकती है JDU में नीतीश के अलावा 4 बड़े नेता हैं। केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, विजय कुमार चौधरी और अशोक चौधरी। इनमें ललन सिंह और विजय चौधरी भूमिहार हैं। संजय झा ब्राह्मण है और अशोक चौधरी दलित। जबकि, JDU का कोर वोटर कुर्मी-कोईरी और EBC हैं। 3. भाजपा के पास नीतीश से बड़ा चेहरा नहीं भाजपा के पास एक भी ऐसा चेहरा नहीं है, जिसकी पहचान पूरे राज्य में हो। चेहरे की कमी से जूझ रही भाजपा के पास नीतीश कुमार ही ऑप्शन हैं। सीनियर जर्नलिस्ट प्रियदर्शी रंजन कहते हैं, ‘भाजपा अब तक नीतीश कुमार की जूनियर पार्टनर बनकर ही रही है। उसने अपना एक भी ऐसा चेहरा तैयार नहीं किया है, जिसकी पैठ या प्रभाव पूरे राज्य में हो। ऐसी स्थिति में राजनीतिक रूप से जागरूक बिहार में भाजपा किसी अनजान चेहरे पर दांव लगाने से बचना चाहेगी।’ भाजपा के सामने एक मजबूरी यह भी… सवाल-5: कोई नेता मानसिक अस्वस्थ रहकर भी क्या कुर्सी पर रह सकता है? जवाब: नहीं। कोई भी नेता मानसिक रूप से अस्वस्थ रहकर कुर्सी पर नहीं रह सकता…


https://ift.tt/7YFQ9av

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *