भास्कर न्यूज | गोपालगंज जिले में चल रहे सरकारी निर्माण कार्यों को लेकर अब किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत जिले के डीएम को एक पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित की जाए, अन्यथा संबंधित अधिकारियों और एजेंसियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।मुख्य सचिव के पत्र के बाद जिला प्रशासन में हलचल तेज हो गई है। पत्र में कहा गया है कि जिले में भवन निर्माण, सड़क, पुल-पुलिया, स्कूल, अस्पताल और अन्य विकास योजनाओं के तहत हो रहे कार्यों में मानक से समझौता, देरी और अनियमितता की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। ऐसे में अब निर्माण कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग अनिवार्य की जाए और प्रत्येक स्तर पर जवाबदेही तय हो। मुख्य सचिव ने डीएम को निर्देश दिया है कि सभी निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन कराया जाए। कार्य की प्रगति, उपयोग की गई सामग्री की गुणवत्ता और तकनीकी मानकों की जांच समय-समय पर कराई जाए। इस निर्देश के आलोक में डीएम ने भवन निर्माण, ग्रामीण कार्य, पथ निर्माण, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के साथ सभी विभागों के अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने को कहा है। जल्द ही निर्माण स्थलों का औचक निरीक्षण शुरू किए जाने की संभावना है। जिला प्रशासन स्तर पर एक विशेष समीक्षा बैठक भी बुलाई जा सकती है, जिसमें लंबित और धीमी गति से चल रही योजनाओं की विस्तृत समीक्षा होगी।प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, मुख्य सचिव का यह पत्र जिले में गुणवत्ता आधारित विकास को नई दिशा देने वाला माना जा रहा है। इससे न केवल निर्माण कार्यों में पारदर्शिता बढ़ेगी।
https://ift.tt/mD1PrfU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply