आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री और बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नितिन नवीन ने कल देर रात पटना के कदमकुआं स्थित हिंदी साहित्य सम्मेलन सभागार में व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने बांकीपुर के विकास कार्यों, भविष्य की योजनाओं और स्थानीय व्यापारियों की अपेक्षाओं पर विस्तार से चर्चा की। नितिन नवीन ने कहा कि बिहार अब प्रगति के मार्ग पर है और बांकीपुर इसका जीता-जागता उदाहरण बन चुका है। बांकीपुर में विकास का जो सिलसिला शुरू हुआ है, वह आने वाले 5 सालों में “स्वर्णिम काल” में तब्दील होगा। नगर विकास मंत्री रहते हुए हमनें मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत 3000 करोड़ रुपए की राशि को कैबिनेट से स्वीकृति दिलवाई। वहीं, पथ निर्माण मंत्री के रहते हुए हमनें डबल डेकर पुल, मीठापुर पुल, मंदिरी नाला और बाकरगंज नाला जैसी परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा करवाया, जिससे पटना शहर के यातायात और जल निकासी व्यवस्था में सुधार हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि बांकीपुर क्षेत्र में वेंडिंग जोन, सामुदायिक भवन, पार्कों का निर्माण, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था और जल निकासी प्रणाली जैसी योजनाओं को जमीन पर उतारकर नागरिकों को लाभ पहुंचाया गया है। ये सब कार्य जनता के विश्वास और भाजपा सरकार की विकासपरक नीतियों के कारण संभव हुए हैं। विकास और विश्वास की कहानी है बांकीपुर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री (शहरी विकास एवं आवास विभाग) तोखन साहू ने कहा कि बांकीपुर विकास और जनता के विश्वास की पहचान बन चुका है। जिस तरह से यहां शहरी ढांचा और आधारभूत सुविधाएं सशक्त हुई हैं, वह बिहार के लिए एक मॉडल क्षेत्र साबित होगा। बैठक में छत्तीसगढ़ के रायपुर से विधायक मोतीलाल साहू, नितिन अभिषेक, राजेश जैन, सौरभ जी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। साथ ही ठाकुरबाड़ी व्यवसाय संघ, कदमकुआं व्यवसाय संघ, दलदली व्यवसाय संघ, अग्रवाल समाज और कॉस्मेटिक व्यापार संघ के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
https://ift.tt/TEzmk0v
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply