बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन पहली बार दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे हैं। आज यानी बुधवार को उनका दूसरा दिन है। सुबह 7:15 बजे बांस घाट के पास स्थित काली मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद वो गोलघर के पास अखंड वासिनी मंदिर पहुंचेंगे। यहां वे माता के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे। मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के बाद दोपहर 2 बजे तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचेंगे। गुरुद्वारा में मत्था टेकेंगे। फिर शाम 4 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। कार्यकर्ताओं के साथ संगठन मजबूत करने पर करेंगे मंथन नितिन नबीन बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के BLA-2 (Booth Level Agent-2) और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक 3 टेलर रोड स्थित अपने सरकारी आवास पर करेंगे। इस बैठक में संगठन को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे और रणनीति बनाएंगे। पहले दिन 6KM किया रोड शो नितिन नबीन अपने दौरे के पहले दिन मंगलवार को पटना में 6KM लंबा रोड शो किया। पटना एयरपोर्ट से रोड शो की शुरुआत की। उनके स्वागत के लिए हाथी,ऊंट और घोड़े का इंतजाम किया गया था। इस दौरान जोड़ी मोदी-नीतीश के हिट हो गइल गाने पर महिलाएं डांस करती दिखीं। राजवंशी नगर के हनुमान मंदिर में उन्होंने पूजा की। नितिन नबीन के रोड शो की कुछ तस्वीरें… संजय सरावगी ने कहा था- ये पद नहीं जिम्मेदारी है बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने कहा, ‘नितिन नबीन को पद नहीं, बल्कि बड़ी जिम्मेदारी मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को साकार करने में बिहार भाजपा पूरी ताकत से योगदान देगी। संगठन और सरकार के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाया जाएगा’। नितिन नबीन के दिल्ली में वेलकम की 3 तस्वीरें…
https://ift.tt/Rf4EBia
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply