किशनगंज में एक तलाकशुदा महिला ने फेसबुक पर दोस्ती के बाद निकाह का झांसा देकर दुष्कर्म और निजी वीडियो से ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पूर्णिया जिले की 27 वर्षीय पीड़िता की शिकायत पर मुख्य आरोपी सरफराज आलम और उसके साथियों के खिलाफ सदर थाने में कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई है। पीड़िता अपनी सात साल की बेटी के साथ किशनगंज के मोहिउद्दीनपुर इलाके में किराए के मकान में रहती है। महिला का निकाह 2015 में मेराज आलम से हुआ महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका निकाह 2015 में मेराज आलम से हुआ था, लेकिन 2018 में पंचायत के सामने तलाक हो गया। इसके बाद वह अपनी बेटी के साथ आजीविका के लिए किशनगंज आ गई। 2022 में उसकी दोस्ती फेसबुक पर सरफराज आलम से हुई। सरफराज ने धीरे-धीरे उसका विश्वास जीता, उसकी निजी जिंदगी के बारे में जानकारी ली और अपनी मां व भाई से फोन पर बात भी करवाई। 2024 को सरफराज महिला के घर आया, झांसा देकर बनाए संबंध पीड़िता के अनुसार, सरफराज ने उससे और उसकी बेटी को अपनाने का वादा किया था। 5 दिसंबर 2024 को सरफराज महिला के घर आया और निकाह का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान उसने चुपके से महिला का निजी वीडियो भी बना लिया। इसके बाद वह निकाह के नाम पर टालमटोल करने लगा। 6 नवंबर 2025 को सरफराज अपने कुछ साथियों के साथ महिला के घर आया। उसने निकाह के लिए महिला के पिता से 2 लाख रुपये नकद और एक गाड़ी दहेज में मांगी। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो सरफराज ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी, गाली-गलौज की और मारपीट कर वहां से भाग गया। महिला बोली- शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से टूट चुकी महिला ने पहले थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया। पीड़िता ने बताया कि इस घटना से वह शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से टूट चुकी है। उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसके आदेश पर सदर थाना पुलिस ने सरफराज आलम और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
https://ift.tt/e78J3nw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply