DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

नावकोठी में सरपंच संघ की बैठक, थानाध्यक्ष पर गंभीर आरोप, आंदोलन की चेतावनी

सिटी रिपोर्टर | नावकोठी नावकोठी में सरपंच संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समसा के सरपंच बाबू साहेब कुंवर उर्फ पंकज कुमार ने की। बैठक में नावकोठी के सरपंच सुशील कुमार ने थाने में पदस्थापित प्रशिक्षु एसडीपीओ सह थानाध्यक्ष अमरजीत तिवारी पर गंभीर आरोप लगाए। सरपंच सुशील कुमार ने बताया कि 25 दिसंबर को पंचायत करने के नाम पर उन्हें घर के पास से थाने लाया गया। आरोप है कि थाने के कंप्यूटर कक्ष में थानाध्यक्ष, उनके बॉडीगार्ड, पुलिसकर्मियों और ड्राइवर द्वारा बारी-बारी से करीब दो घंटे तक बेरहमी से पिटाई की गई और इसका वीडियो भी बनाया गया। रात में पीआर बॉन्ड पर उन्हें छोड़ा गया। पिटाई के कारण दोनों पैरों के तलवे सूज गए हैं और चलने-फिरने में भारी परेशानी हो रही है। बैठक में मौजूद सरपंचों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे पुलिस प्रशासन का तानाशाही रवैया बताया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस घटना के विरोध में अगले सप्ताह धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर मौजूद पूर्व विधायक सूर्य कांत पासवान ने घटना की भर्त्सना करते हुए कहा कि यह कार्रवाई जनतंत्र पर सीधा हमला है। एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि के साथ मारपीट तानाशाही मानसिकता को दर्शाती है। उन्होंने वरीय पुलिस पदाधिकारियों से निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।


https://ift.tt/LzSuUVT

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *