शेखपुरा के सदर प्रखंड के लोदीपुर गांव में मुख्य सड़क पर नाले का पानी बहने से परेशान ग्रामीणों ने गुरुवार को सड़क जाम कर दिया। शेखपुरा-शेखोंपुर सराय मुख्य मार्ग पर हुए इस प्रदर्शन से आना-जाना बाधित हो गया। ग्रामीणों ने लोदीपुर गांव में बांस लगाकर सड़क को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया। इसके चलते कई यात्री और वाहन अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाए। सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों को भी स्कूल जाने में परेशानी हुई। चार घंटों से सड़क जाम आंदोलन पर डटे रहे ग्रामीण पिछले चार घंटों से सड़क जाम आंदोलन पर डटे रहे। गांव के संतोष कुमार और विकास कुमार जैसे ग्रामीणों ने बताया कि पूरे गांव के घरों का नाली का पानी सड़क पर बहता है, क्योंकि कोई उचित निकास नहीं है। इससे पूरी सड़क कीचड़मय हो गई है। नल-जल योजना का पानी भी सड़क पर बहता रहता है। पंचायत सरकार भवन के आसपास भी यही समस्या ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार लिखित रूप से विभाग को आवेदन दिया है। पंचायत सरकार भवन के आसपास भी यही समस्या है, लेकिन अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। अंततः ग्रामीणों ने सड़क जाम करने का फैसला किया। इस संबंध में, कोसुंभा थाना अध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने सड़क जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन आंदोलनकारी अपनी मांगों पर अड़े रहे। लोगों ने गुटबाजी के कारण निर्माण कार्य रोक दिया था थाना अध्यक्ष ने यह भी बताया कि पूर्व में जब नाले का निर्माण कराया जा रहा था, तो ग्रामीण राजनीति के तहत कुछ गांव के ही लोगों ने गुटबाजी के कारण निर्माण कार्य रोक दिया था, जिससे नाला निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। उन्होंने कहा कि सड़क जाम कर रहे लोगों के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
https://ift.tt/1tDXTqK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply