जहानाबाद के राजा बाजार इलाके में नाली की सफाई के दौरान बड़ी संख्या में शराब की खाली बोतलें बरामद हुई हैं। इस घटना ने बिहार में लागू शराबबंदी की प्रभावशीलता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। नगर परिषद द्वारा कराई जा रही सफाई के दौरान, सफाईकर्मियों को महज 10 मिनट के भीतर 100 से अधिक शराब की बोतलें नाली से मिलीं। सफाईकर्मियों ने बताया कि नाली की सफाई अभी काफी दूर तक होनी बाकी है और आगे भी बड़ी संख्या में बोतलें मिलने की संभावना है। नाम न छापने की शर्त पर एक सफाईकर्मी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी केवल कागजों तक सीमित है, जबकि जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। जहानाबाद में शराब की खुलेआम खपत और तस्करी जारी यह घटना न सिर्फ प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि जहानाबाद में शराब की खुलेआम खपत और तस्करी बदस्तूर जारी है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि जब बिहार की सीमाओं पर चेकिंग, हर जिले में मद्य निषेध थाना और जगह-जगह पुलिस जांच का दावा किया जाता है, तो इतनी बड़ी मात्रा में शराब आखिर आ कहां से रही है? चेकिंग के नाम पर अक्सर छोटे वाहनों को रोककर जांच की जाती स्थानीय लोगों का कहना है कि चेकिंग के नाम पर अक्सर छोटे वाहनों को रोककर जांच की जाती है, जबकि बड़े वाहनों की जांच औपचारिकता बनकर रह जाती है। इसी का फायदा उठाकर शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब बिहार में प्रवेश करा रहे हैं। कभी-कभार किसी वाहन के पकड़े जाने से प्रशासन अपनी पीठ थपथपा लेता है, लेकिन असल नेटवर्क आज भी बेखौफ सक्रिय है। नाली सफाई के दौरान भारी संख्या में शराब की बोतलें बरामद यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी अंबेडकर चौक स्थित रजिस्ट्री ऑफिस के पास नाली सफाई के दौरान भारी संख्या में शराब की बोतलें बरामद की जा चुकी हैं। बार-बार सामने आ रही ऐसी घटनाएं इस बात की ओर इशारा करती हैं कि जहानाबाद में शराब की उपलब्धता कोई छिपी हुई बात नहीं रह गई है।
https://ift.tt/0diLIZf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply