सिटी रिपोर्टर| मोतिहारी मोतिहारी-ढाका मुख्यपथ के मीरपुर में नल का निर्माण 15वें वित्त योजना से मुखिया रानी कुमारी के द्वारा कराया जा रहा है। पानी निकासी के लिए बनाए जा रहे नाला निर्माण में काफी अनियमितता बरती जा रही है। मानक को ताक पर रख कर अधिकारी और संवेदक अपने हिसाब से नाले का निर्माण कार्य करा रहे है। नाला का निर्माण दो नंबर ईंट व लोकल बालू से कराया जा रहा है। नाला के निर्माण में सीमेंट भी मानक के अनुरूप नही लगाया जा रहा है। यहां बता दें कि मोतिहारी-ढाका रोड से कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि गुजरते हैं। इसके बावजूद खराब बन रहे नाला पर किसी की नजर नही है। गौरतलब है कि सही सामग्री नहीं लगाने से नाला निर्माण के साथ ही ध्वस्त होने लगता है। मीरपुर में वर्षों से नाला ध्वस्त होने के कारण नाले का पानी सड़क पर बहने से अक्सर दुर्घनाएं होती रहती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मुखिया के द्वारा नाला का निर्माण तो कराया जा रहा है। लेकिन, निर्माण में सामग्री दोयम दर्जे का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि शंभू साह ने बताया कि नाला का निर्माण मानक के अनुसार ही कराया जा रहा है। अभी नाले की लंबाई निश्चित नहीं है जिसके कारण एस्टीमेट नहीं बना है। वही चिरैया बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि नाला निर्माण में अनियमितता की शिकायत नहीं मिली है। शनिवार को जेई को भेजकर निर्माण कार्य के गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी। गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई होगी।
https://ift.tt/6kCMOyg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply