DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

नालंदा में DM ने रेलवे प्रशासन को दिए सख्त निर्देश:कहा- सालेपुर-नूरसराय ROB की तत्काल मरम्मत जरूरी, आए दिन होते हादसे

जनहित को ध्यान में रखते हुए नालंदा के जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने रेलवे प्रशासन को सख्त निर्देश जारी किए हैं। सालेपुर-नूरसराय मुख्य पथ पर स्थित रेल ऊपरी पुल (ROB) की बदहाल स्थिति को लेकर डीएम ने वरीय मंडल अभियंता (समन्वयक), रेलवे दानापुर मंडल को तत्काल मरम्मत काम शुरू करने का आदेश दिया है। दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी यह ROB पिछले कई महीनों से जर्जर हालत में है। पुल की सतह पर दोनों ओर गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिससे यह गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो चुका है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस ROB पर रोजाना छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। गाड़ी ड्राइवर और आम नागरिक दोनों ही इस खस्ताहाल पुल के कारण असुरक्षित महसूस करते हैं। क्षेत्रीय समाचार पत्रों में भी समय-समय पर इस संबंध में खबरें प्रकाशित होती रही हैं। दो पहिया वाहनों के फिसलने और चार पहिया गाड़ी के टायर फटने की घटनाएं आम हो गई हैं। अतिथियों की भी होती है आवाजाही सालेपुर-नूरसराय मार्ग एक महत्वपूर्ण संपर्क रास्ता है। इस रास्ता पर विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों का नियमित आवाजाही होती रहती है। ऐसे में इस ROB की बदहाल स्थिति न केवल आम जनता के लिए, बल्कि प्रशासनिक दृष्टि से भी चिंता का विषय बन गई है। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए रेलवे अधिकारियों को औपचारिक पत्र जारी किया है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया है कि ROB की मरम्मत या शीघ्र करवाई जाए, ताकि गाड़ी और आम जनता की आवाजाही सुचारू और निर्बाध रूप से हो सके।


https://ift.tt/sy4ua03

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *