नालंदा में 23 अक्टूबर से लापता एक युवक का शव सोमवार को बरामद कर लिया गया है। मामला भागन बीघा ओपी अंतर्गत ढिबरा पर डैम के समीप की है। मृतक की पहचान सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज मोहल्ला के रहने वाले मिथिलेश यादव के पुत्र (19) सूरज कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में मृतक के पिता मिथिलेश यादव ने बताया कि 23 अक्टूबर से ही मेरा बेटा लापता था। जब बेटे के दोस्तों को कॉल किया तो उन लोगों ने कहा कि कांफ्रेंस के जरिए बात कर देते हैं लेकिन बात नहीं हुई। इसके बाद गुमशुदगी का मामला सोहसराय थाना में दर्ज कराया गया। एक बच्चे का पिता था मृतक परिजन आरोप लगा रहे हैं कि उसकी हत्या दोस्तों ने ही मिलकर की है और शव को ढिबरा पर डैम किनारे ही 23 अक्टूबर की हत्या कर शव को फेंक दिया गया। मृतक शादीशुदा था। और 1 बच्चे जा पिता भी है। वहीं इस मामले में भागन बीघा ओपी प्रभारी शैलेष कुमार झा ने बताया कि सोहसराय थाना में मिसिंग कंप्लेंन दर्ज था। परिजन के सहयोग पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई थी। तभी सूचना मिली कि ढिबरा पर एक व्यक्ति का शव मिला है। जिसकी सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पहचान कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुट गई है।
https://ift.tt/Nts3IoU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply