नालंदा में मौसम की मार और घना कोहरा छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य के लिए गंभीर चुनौती बन गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला दंडाधिकारी कुंदन कुमार ने जिले के सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों में 31 दिसंबर तक के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार यह निर्णय भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर लिया गया है। मौसम विभाग ने नालंदा में अत्यधिक ठंड और घना कोहरा रहने की चेतावनी दी है, जिसके कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका जताई गई है। कोचिंग संस्थानों पर आदेश लागू जिला दंडाधिकारी कुंदन कुमार, ने स्पष्ट किया है कि यह प्रतिबंध नालंदा के सभी निजी, सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र) और कोचिंग संस्थानों पर लागू होगा। आदेश में यह भी निर्देश दिया गया है कि विद्यालय प्रबंधन इस अवधि के दौरान शैक्षणिक गतिविधियों को स्थगित रखें। हालांकि, प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं के लिए विशेष कक्षाओं का संचालन जारी रहेगा। यह आदेश 26 दिसम्बर को जिला दंडाधिकारी के हस्ताक्षर और न्यायालय की मुहर से जारी किया गया। आदेश की प्रतियां जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, मदरसा पदाधिकारी, प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित सभी संबंधित विभागों को भेजी गई हैं। आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित जिला प्रशासन ने सभी विद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों से अपील की है कि वे इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। साथ ही अभिभावकों से भी आग्रह किया गया है कि वे बच्चों को इस अवधि में घर पर ही रखें और उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।
https://ift.tt/0Ks65WF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply